Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 5:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 किन्‍तु उसके प्रेम का अन्‍त चिरायते-सा कड़ुवा, और दुधारी तलवार-जैसा पैना होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 किन्तु परिणाम में यह ज़हर सी कढ़वी और दुधारी तलवार सी तेज धार है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 परन्तु इसका परिणाम नागदौना सा कडुवा और दोधारी तलवार सा पैना होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 परन्तु इसका परिणाम नागदौना सा कड़वा और दोधारी तलवार सा पैना होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 परंतु अंत में वह स्‍त्री नागदौना सी कड़वी और दोधारी तलवार सी पैनी सिद्ध होती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 किंतु अंत में वह चिरायते सी कड़वी तथा दोधारी तलवार-सी तीखी-तीक्ष्ण होती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 5:4
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब मैंने मृत्‍यु से अधिक कड़ा सत्‍य प्राप्‍त किया : अर्थात् वह स्‍त्री, जिसका हृदय फन्‍दा है, जिसका मन जाल है, जिसके हाथ जंजीर हैं। केवल वही पुरुष उससे बच सकता है, जिससे परमेश्‍वर प्रसन्न रहता है, अन्‍यथा पापी पुरुष उसका शिकार हो जाता है।


मेरा प्राण सिंहों के मध्‍य है; मैं धधकती ज्‍वाला में सोता हूँ; ऐसे मनुष्‍यों के बीच जिन के दांत भाले और तीर हैं, जिनकी जीभ दुधारी तलवार है।


उसके मुंह की बातें मक्‍खन से अधिक चिकनी थीं, पर उसके हृदय में द्वेष था। उसके शब्‍द तेल की अपेक्षा कोमल थे; फिर भी वे नंगी तलवार थे।


क्‍योंकि परमेश्‍वर का वचन जीवन्‍त, सशक्‍त और किसी भी दुधारी तलवार से तेज है। वह प्राण और आत्‍मा के, अथवा ग्रंथियों और मज्‍जा के विच्‍छेद तक पहुँचता और हमारे हृदय के भावों तथा विचारों को परखता है।


किन्‍तु सीधा-सादा मनुष्‍य यह नहीं जानता है, कि मूर्खता के घर में प्रवेश करनेवाले का अन्‍त मृत्‍यु है; मूर्खता के अतिथि अधोलोक की गहराइयों में पड़े हुए हैं!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों