नीतिवचन 5:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 नहीं, उन पर केवल तेरा ही अधिकार हो, वे तेरे ही हों, किसी अजनबी के न हों। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 ये तो बस तेरी हो, एकमात्र तेरी ही। उसमे कभी किसी अजनबी का भाग न हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 यह केवल तेरे ही लिये रहे, और तेरे संग औरों के लिये न हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 यह केवल तेरे ही लिये रहे, और तेरे संग औरों के लिये न हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 वे केवल तेरे ही लिए हों, न कि तेरे साथ औरों के लिए भी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 इन्हें मात्र अपने लिए ही आरक्षित रखना, न कि तुम्हारे निकट आए अजनबी के लिए. अध्याय देखें |