Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 4:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 देखो, मैं भी अपने पिता का पुत्र था, मैं भी अपनी मां का दुलारा इकलौता पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 जब मैं अपने पिता के घर एक बालक था और माता का अति कोमल एक मात्र शिशु था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 देखो, मैं भी अपने पिता का पुत्र था, और माता का अकेला दुलारा था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 देखो, मैं भी अपने पिता का पुत्र था, और माता का अकेला दुलारा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 जब मैं अपने पिता के सामने छोटा, और अपनी माता का अकेला दुलारा था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 जब मैं स्वयं अपने पिता का पुत्र था, मैं सुकुमार था, माता के लिए लाखों में एक.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 4:3
8 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद यह सोचता था, ‘मेरा पुत्र सुलेमान अभी किशोर है। उसे अनुभव नहीं है। जो भवन प्रभु के लिए बनाया जाएगा, उसको अत्‍यन्‍त विशाल होना चाहिए ताकि समस्‍त देशों में उसका नाम और भव्‍यता की चर्चा हो। अत: मैं भवन-निर्माण की तैयारी करूंगा।’ यह सोचकर दाऊद ने अपनी मृत्‍यु के पूर्व अत्‍यधिक मात्रा में इमारती साज-सामान एकत्र कर लिया।


आपस में मेल-मिलाप का भाव बनाये रखें। घमण्‍डी न बनें, बल्‍कि दीन-दु:खियों से मिलते-जुलते रहें। अपने आप को बुद्धिमान् न समझें।


राजा दाऊद ने समस्‍त धर्मसभा से यह कहा, ‘मेरे पुत्र सुलेमान को ही परमेश्‍वर ने चुना है। परन्‍तु सुलेमान अभी किशोर है। उसे इस प्रकार के काम का अनुभव नहीं है। प्रभु-भवन का निर्माण-कार्य भारी है। यह भवन मनुष्‍य के लिए नहीं वरन् प्रभु परमेश्‍वर के लिए बनेगा।


मैं दाऊद के परिवार और यरूशलेम के निवासियों पर कृपा और प्रार्थना की आत्‍मा उण्‍डेलूंगा। अत: वे मुझ पर दृष्‍टि डालेंगे। जिस व्यक्‍ति को उन्‍होंने बेधा है उसके लिए वे विलाप करेंगे, जैसे कोई अपने मृत इकलौते पुत्र के लिए विलाप करता है। वे रोएंगे, जैसे कोई अपने ज्‍येष्‍ठ पुत्र की मृत्‍यु पर रोता है।


हे प्रभु, मैं यह जानता हूं कि मनुष्‍य का आचरण उसके वश में नहीं है; मनुष्‍य के कदम उसकी इच्‍छा से नहीं उठते।


ये पुत्र उसको यरूशलेम में उत्‍पन्न हुए थे : शिम्आ, शोबाब, नातान और सुलेमान। इनको बतशेबा ने जन्‍म दिया था, जो अम्‍मीएल की पुत्री थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों