Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 30:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 “हे परमेश्‍वर, मैं तुझ से दो वरदान मांगता हूं। मेरे मरने के पहले, उन्‍हें देने से इन्‍कार मत कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 हे यहोवा, मैं तुझसे दो बातें माँगता हूँ: जब तक मैं जीऊँ, तू मुझको देता रह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 मैं ने तुझ से दो वर मांगे हैं, इसलिये मेरे मरने से पहिले उन्हें मुझे देने से मुंह न मोड़:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 मैं ने तुझ से दो वर माँगे हैं, इसलिये मेरे मरने से पहले उन्हें मुझे देने से मुँह न मोड़,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 मैंने तुझसे दो वर माँगे हैं; मेरे मरने से पहले उन्हें मुझे देने से इनकार न कर :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 “अपनी मृत्यु के पूर्व मैं आपसे दो आग्रह कर रहा हूं; मुझे इनसे वंचित न कीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 30:7
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब वे नदी पार कर चुके तब एलियाह ने एलीशा से कहा, ‘इसके पहले कि मैं तेरे पास से अलग किया जाऊं, तू मुझसे वर मांग। बोल, मैं तेरे लिए क्‍या करूं?’ एलीशा ने उत्तर दिया, ‘कृपया, मुझे यह वर दीजिए कि मैं आपका उत्तराधिकारी बनूं, और आपके अधिकार और शक्‍ति का दो गुना भाग मुझे प्राप्‍त हो।’


तूने उसकी मनोकामना पूर्ण की, तूने उसके निवेदन की उपेक्षा नहीं की। सेलाह


मैंने केवल एक वरदान प्रभु से मांगा है; मैं जीवन पर्यन्‍त प्रभु के घर में निवास करूँ, और प्रभु के सौन्‍दर्य को निहार सकूँ; उसके भवन में दर्शन करूँ। मैं इसी वरदान की खोज करूँगा।


परमेश्‍वर के वचनों में घट-बढ़ मत करो; अन्‍यथा वह तुम को प्रताड़ित करेगा, और तुम झूठे कहलाओगे।


पहला वरदान: छल-कपट और झूठ से मुझे बचा। दूसरा वरदान: न मुझे धन दे, और न गरीबी। केवल उतना भोजन दे जो मेरे जीवन के लिए आवश्‍यक है;


जबकि केवल एक ही बात आवश्‍यक है। मरियम ने उस सर्वोत्तम भाग को चुना है। वह उससे नहीं छीना जाएगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों