नीतिवचन 3:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 अपनी धन-सम्पत्ति से प्रभु की महिमा करना, तू उसको अपनी फसल का प्रथम फल चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 अपनी सम्पत्ति से, और अपनी उपज के पहले फलों से यहोवा का मान कर। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 अपनी संपत्ति के द्वारा और अपनी भूमि की पहिली उपज दे देकर यहोवा की प्रतिष्ठा करना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 अपनी संपत्ति के द्वारा, और अपनी भूमि की सारी पहली उपज दे देकर यहोवा की प्रतिष्ठा करना; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 अपनी संपत्ति के द्वारा, और अपनी सारी उपज का पहला भाग देकर यहोवा का आदर करना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 अपनी संपत्ति के द्वारा, अपनी उपज के प्रथम उपज के द्वारा याहवेह का सम्मान करना; अध्याय देखें |
सादोक-वंशीय महापुरोहित अजर्याह ने उसको बताया, ‘महाराज, जबसे लोग प्रभु के भवन में भेंट लाने लगे हैं, तबसे हमें पर्याप्त भोजन प्राप्त होने लगा है। सच तो यह है कि वे इतनी अधिक भेंट चढ़ाते हैं, कि भरपेट खाने के बाद भी अत्यधिक बच जाता है। प्रभु ने अपने निज लोग इस्राएलियों पर आशिष की वर्षा की है। उसके कारण ही हमारे पास यह ढेर बच गया है।’