Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 29:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 जैसे अधार्मिक मनुष्‍य से धार्मिक मनुष्‍य घृणा करता है; वैसे ही निष्‍कपट व्यक्‍ति से दुर्जन घृणा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 सज्जन घृणा करते हैं ऐसे उन लोगों से जो सच्चे नहीं होते; और दुष्ट सच्चे लोगों से घृणा रखते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 धर्मी लोग कुटिल मनुष्य से घृणा करते हैं और दुष्ट जन भी सीधी चाल चलने वाले से घृणा करता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 धर्मी लोग कुटिल मनुष्य से घृणा करते हैं, और दुष्‍ट जन भी सीधी चाल चलनेवाले से घृणा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

27 धर्मी लोग कुटिल मनुष्य से घृणा करते हैं, और दुष्‍ट जन खरी चाल चलनेवाले से घृणा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 अन्यायी खरे के लिए तुच्छ होते हैं; किंतु वह, जिसका चालचलन खरा है, दुष्टों के लिए तुच्छ होता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 29:27
19 क्रॉस रेफरेंस  

हृदय की कुटिलता मुझ से दूर रहेगी; मैं बुराई से अनजान रहूंगा।


दुष्‍कर्मियो, मुझसे दूर हटो। मैं अपने परमेश्‍वर की आज्ञाएं मानूंगा।


हे प्रभु, तुझसे बैर करनेवालों से क्‍या मैं बैर न करूं? तेरे विरोधियों के प्रति क्‍या मैं शत्रु-भाव न रखूं?


मैं उनसे हृदय से घृणा करता हूं, मैं उनको अपना ही शत्रु समझता हूं।


कुकर्मियो! मुझसे दूर हो; प्रभु मेरे विलाप पर ध्‍यान देता है।


जो मुझसे अकारण घृणा करते हैं, वे मेरे सिर के बाल से कहीं अधिक हैं; मुझे नष्‍ट करनेवाले, मुझपर मिथ्‍या दोष लगानेवाले बलवान हैं। जो मैंने छीना नहीं, क्‍या उसे लौटाना होगा?


मनुष्‍य की प्रशंसा उसकी सद्बुद्धि के लिए होती है, किन्‍तु कुटिल हृदयवाले मनुष्‍य से सब लोग घृणा करते हैं।


जब इच्‍छा पूर्ण हो जाती है तब मनुष्‍य को उसका स्‍वाद मधुर लगता है। पर दुराचार के मार्ग को छोड़ना मूर्ख को घृणित लगता है।


मूर्खतापूर्ण सोच-विचार भी पाप है, ज्ञान की हंसी उड़ानेवाले से लोग घृणा करते हैं।


खून के प्‍यासे लोग उस मनुष्‍य से घृणा करते हैं, जो निष्‍कलंक है; दुर्जन उसके प्राण की खोज में रहता है।


मस्‍सा नगर के आगूर बेन-याकेह के नीतिवचन। आगूर ने दु:ख में कहा: “परमेश्‍वर मेरे साथ नहीं है; निस्‍सन्‍देह वह मेरे साथ नहीं है; मैं निस्‍सहाय हो गया हूं।


मैंने एक महीने की अवधि में उनके तीन चरवाहों की हत्‍या कर दी। परन्‍तु मैं भेड़-बकरियों के कारण अधीर हो गया। वे मुझसे घृणा करती थीं।


मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे, किन्‍तु जो अन्‍त तक सहता रहेगा, उसे मुक्‍ति मिलेगी।


“उस समय लोग तुम्‍हें पकड़वा कर घोर यन्‍त्रणा देंगे और मार डालेंगे। मेरे नाम के कारण सब जातियाँ तुम से घृणा करेंगी।


जो मुझ से बैर करता है, वह मेरे पिता से भी बैर करता है।


मैंने उन्‍हें तेरा वचन प्रदान किया है। संसार ने उनसे बैर किया, क्‍योंकि जिस तरह मैं संसार का नहीं हूँ, उसी तरह वे भी संसार के नहीं हैं।


संसार तुम से बैर नहीं कर सकता; किन्‍तु वह मुझ से बैर करता है, क्‍योंकि मैं उसके विषय में यह साक्षी देता हूँ कि उसके काम बुरे हैं।


भाइयो और बहिनो! यदि संसार तुम से बैर करे, तो उस पर आश्‍चर्य मत करो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों