Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 18:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 जो मनुष्‍य अपने काम में सुस्‍ती करता है, वह मानो काम बिगाड़नेवाले का भाई है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 जो अपना काम मंद गति से करता है, वह उसका भाई है, जो विनाश करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 जो काम में आलस करता है, वह बिगाड़ने वाले का भाई ठहरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 जो काम में आलस करता है, वह बिगाड़नेवाले का भाई ठहरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 जो अपने काम में आलसी होता है, वह काम बिगाड़नेवाले का भाई ठहरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 जो कोई अपने निर्धारित कार्य के प्रति आलसी है वह विध्वंसक व्यक्ति का भाई होता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 18:9
12 क्रॉस रेफरेंस  

मैं गीदड़ों का भाई-बन्‍धु हो गया हूं, शुतुरमुर्ग मुझे अपना साथी समझते हैं।


गरीबी का कारण आलस्‍य है; पर कठोर परिश्रम से गरीब मनुष्‍य भी धनवान हो जाता है।


कान भरनेवाले की बातें स्‍वादिष्‍ट भोजन की तरह लगती हैं; वे पेट में हजम हो जाती हैं।


आलस्‍य करने से मनुष्‍य गहरी नींद में सो जाता है, निस्‍सन्‍देह आलसी मनुष्‍य सदा भूखा ही रहता है।


जो पुत्र अपने माता-पिता के घर में चोरी करता है, और कहता है, “यह अपराध नहीं है” वह घर उजाड़नेवाले का साथी है।


स्‍वामी ने उसे उत्तर दिया, ‘दुष्‍ट और आलसी सेवक! तुझे मालूम था कि मैंने जहाँ नहीं बोया, वहाँ काटता हूँ और जहाँ नहीं बिखेरा, वहाँ बटोरता हूँ,


आप लोग प्रयत्‍न करने में आलसी न हों, आध्‍यात्‍मिक उत्‍साह से पूर्ण रहें और प्रभु की सेवा करें।


आप लोग ढिलाई न करें, वरन् उन लोगों का अनुसरण करें, जो अपने विश्‍वास और धैर्य के कारण प्रतिज्ञाओं के उत्तराधिकारी होते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों