Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 18:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 भेंट मनुष्‍य के लिए मार्ग खोल देती है; और उसे बड़े लोगों के सामने पहुंचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 उपहार देने वाले का मार्ग उपहार खोलता है और उसे महापुरुषों के सामने पहुँचा देता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 भेंट मनुष्य के लिये मार्ग खोल देती है, और उसे बड़े लोगों के साम्हने पहुंचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 भेंट मनुष्य के लिये मार्ग खोल देती है, और उसे बड़े लोगों के सामने पहुँचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 मनुष्य द्वारा दी गई भेंट उसे अवसर प्रदान करती है, और उसे महापुरुषों के सामने पहुँचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 उपहार उसके देनेवाले के लिए मार्ग खोलता है, जिससे उसका महान व्यक्तियों के पास प्रवेश संभव हो जाता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 18:16
10 क्रॉस रेफरेंस  

उदार मनुष्‍य की कृपा चाहनेवाले अनेक लोग होते हैं; जो मनुष्‍य धन लुटाता है, उसके मित्र सब बनना चाहते हैं।


उनके पिता याकूब ने उनसे कहा, ‘यदि ऐसी ही बात है तो यह करो : अपने बोरों में कनान देश की सर्वोत्तम वस्‍तुएँ रखो : बलसान, शहद, गोंद, गन्‍धरस, पिस्‍ता और बादाम। इन्‍हें मिस्र देश के स्‍वामी को भेंट देने के लिए ले जाओ।


घूस देनेवाला मनुष्‍य घूस को जादू का चिराग समझता है; वह जहाँ-जहाँ जाता है, सफलता उसके चरण चूमती है।


अब, यह उपहार, जो आपकी सेविका अपने स्‍वामी के लिए लाई है, आपके कदमों पर चलनेवाले अपने सैनिकों को दे दीजिए।


याकूब ने कहा, ‘नहीं, यदि मुझे तुम्‍हारी कृपा-दृष्‍टि प्राप्‍त हुई है तो तुम मेरे हाथ से मेरी भेंट स्‍वीकार करो। निस्‍सन्‍देह तुम्‍हारे मुख को देखना मानो परमेश्‍वर के मुख को देखना है; क्‍योंकि तुमने मुझे अपनाया है।


यह भी कहना, “आपके सेवक याकूब हमारे पीछे आ रहे हैं।” वह सोचता था, ‘सम्‍भवत: मैं अपने आगे जाने वाली भेंट के माध्‍यम से एसाव का क्रोध शान्‍त कर सकूँ। इसके पश्‍चात् मैं उनका दर्शन करूँगा। कदाचित् वह मुझे स्‍वीकार करें।’


गुप्‍त रूप से दिया गया उपहार क्रोध को शान्‍त कर देता है; चुपके से दी गई भेंट से क्रोधाग्‍नि भी ठण्‍डी पड़ जाती है।


यिशय ने पाँच रोटियाँ, अंगूर के रस से भरी एक मशक तथा बकरी का एक बच्‍चा लिया, और उनको अपने पुत्र दाऊद के द्वारा शाऊल के पास भेज दिया।


जो व्यक्‍ति मुकदमे में पहले बोलता है, वह सच्‍चा प्रतीत होता है, पर उसके बाद बोलनेवाला उसकी सच्‍चाई की जांच करता है।


सीरिया देश के राजा ने कहा, ‘तुम अभी चले जाओ। मैं इस्राएल प्रदेश के राजा को एक पत्र भेज दूंगा’। अत: नामान ने प्रस्‍थान किया। वह अपने साथ लगभग तीन सौ पचास किलो चांदी, सत्तर किलो सोना और दस जोड़ी राजसी वस्‍त्र ले गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों