नीतिवचन 15:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 कोमल उत्तर देने से क्रोध शान्त हो जाता है; परन्तु कटु वचन से क्रोधाग्नि धधक उठती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 कोमल उत्तर से क्रोध शांत होता है किन्तु कठोर वचन क्रोध को भड़काता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 कोमल उत्तर सुनने से जलजलाहट ठण्डी होती है, परन्तु कटुवचन से क्रोध धधक उठता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 कोमल उत्तर सुनने से गुस्सा ठण्डा हो जाता है, परन्तु कटुवचन से क्रोध भड़क उठता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 विनम्र उत्तर सुनने से क्रोध शांत हो जाता है, परंतु कटु वचन सुनकर क्रोध भड़क उठता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 मृदु प्रत्युत्तर कोप शांत कर देता है, किंतु कठोर प्रतिक्रिया से क्रोध भड़कता है. अध्याय देखें |
इस्राएल प्रदेश के निवासियों ने यहूदा प्रदेश के निवासियों को उत्तर दिया, ‘महाराज के राज्य में हमारे दस भाग हैं। इसके अतिरिक्त हम दस कुल तुमसे बड़े हैं। फिर तुमने हमारा तिरस्कार क्यों किया? अपने राजा को वापस लाने के लिए क्या सर्वप्रथम हमने बात नहीं की थी?’ परन्तु यहूदा प्रदेश के निवासियों का तर्क इस्राएल प्रदेश के निवासियों के तर्क से अधिक प्रभावपूर्ण था।