Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 14:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 सच्‍चा साक्षी झूठ नहीं बोलता; किन्‍तु झूठे गवाह के मुंह से केवल झूठ ही निकलता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 एक सच्चा साक्षी कभी नहीं छलता है किन्तु झूठा गवाह, झूठ उगलता रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 सच्चा साक्षी झूठ नहीं बोलता, परन्तु झूठा साक्षी झूठी बातें उड़ाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 सच्‍चा साक्षी झूठ नहीं बोलता, परन्तु झूठा साक्षी झूठी बातें उड़ाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 सच्‍चा गवाह झूठ नहीं बोलता, परंतु झूठा गवाह झूठी बातें बोलता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 विश्वासयोग्य साक्षी छल नहीं करता, किंतु झूठे साक्षी के मुख से झूठ ही झूठ बाहर आता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 14:5
15 क्रॉस रेफरेंस  

तब दो गुण्‍डे आए। वे नाबोत के सम्‍मुख बैठ गए। गुण्‍डों ने जनता की उपस्‍थिति में नाबोत के विरुद्ध साक्षी दी। उन्‍होंने कहा, ‘नाबोत ने परमेश्‍वर और राजा को अपशब्‍द कहे थे।’ अत: धर्मवृद्ध और अभिजात वर्ग के लोग नाबोत को पकड़ कर नगर के बाहर ले गए। उन्‍होंने उसको पत्‍थरों से मारा, और उसका वध कर दिया।


‘तू अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना।


‘तू झूठी अफवाह नहीं फैलाना। विद्वेष-पूर्ण साक्षी देने के लिए दुर्जन से सहयोग मत करना।


सच बोलनेवाला गवाह सच्‍ची साक्षी देता है; पर झूठा गवाह झूठ के अतिरिक्‍त कुछ नहीं बोलता।


धार्मिक मनुष्‍य झूठ से घृणा करता है; पर दुर्जन निर्लज्‍जता और बदनामी के काम करता है।


सच्‍चा गवाह निर्दोष व्यक्‍तियों के प्राण बचाता है; पर झूठ बोलनेवाला व्यक्‍ति विश्‍वासघाती होता है।


जहाँ हल के लिए बैल नहीं वहां अनाज पैदा नहीं होता। बैल के बल से ही प्रचुर अन्न उत्‍पन्न होता है।


हर बात को हंसी में उड़ानेवाला व्यक्‍ति व्‍यर्थ ही ज्ञान की तलाश करता है; पर समझदार मनुष्‍य के लिए ज्ञान सहज ही प्राप्‍त हो जाता है।


झूठी गवाही देनेवाला अवश्‍य दण्‍ड पाएगा। जो झूठ बोलता है, वह दण्‍ड से बच नहीं सकता।


झूठी गवाही देनेवाला अवश्‍य दण्‍ड पाएगा; जो झूठ बोलता है, वह निस्‍सन्‍देह नष्‍ट हो जाएगा।


झूठ बोलने वाले गवाह और भाई-बहिनों में झगड़ा करवानेवाला मनुष्‍य।


यदि कोई व्यक्‍ति विद्वेष से किसी व्यक्‍ति के विरुद्ध साक्षी देगा कि उसने प्रभु से विद्रोह किया है,


और येशु मसीह की ओर से आप लोगों को अनुग्रह और शान्‍ति प्राप्‍त हो! मसीह विश्‍वसनीय साक्षी, पुनर्जीवित मृतकों में से पहलौठे और पृथ्‍वी के राजाओं के अधिराज हैं। वह हम से प्रेम करते हैं। उन्‍होंने अपने रक्‍त से हमें पापों से मुक्‍त किया


“लौदीकिया की कलीसिया के दूत को यह लिखो : “जो ‘आमेन’ है, जो विश्‍वस्‍त तथा सच्‍चा साक्षी एवं परमेश्‍वर की सृष्‍टि का मूलस्रोत है, उसका सन्‍देश इस प्रकार है :


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों