Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 14:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 बुद्धिमती स्‍त्री अपना घर बनाती है, पर मूर्ख स्‍त्री अपना घर अपने ही हाथ से ढाह देती है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 बुद्धिमान स्त्री अपना घर बनाती है किन्तु मूर्ख स्त्री अपने ही हाथों से अपना घर उजाड़ देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हर बुद्धिमान स्त्री अपने घर को बनाती है, पर मूढ़ स्त्री उस को अपने ही हाथों से ढा देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 हर बुद्धिमान स्त्री अपने घर को बनाती है, पर मूढ़ स्त्री उसको अपने ही हाथों से ढा देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 बुद्धिमान स्‍त्री अपने घर को बनाती है, परंतु मूर्ख स्‍त्री उसे अपने ही हाथों से उजाड़ देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 बुद्धिमान स्त्री एक सशक्त परिवार का निर्माण करती है, किंतु मूर्ख अपने ही हाथों से उसे नष्ट कर देती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 14:1
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसके लिए यारोबआम बेन-नबाट के पापमय मार्ग पर चलना सरल कार्य था। उसने सीदोनी राजा एतबअल की पुत्री ईजेबेल से विवाह किया। वह बअल देवता के मन्‍दिर में गया। वहां उसने उसकी आराधना और पूजा की।


जब अहज्‍याह की माता अतल्‍याह ने देखा कि उसके पुत्र की हत्‍या कर दी गई, तब वह उठी, और उसने यहूदा में राज-परिवार के सब सदस्‍यों का संहार कर दिया।


मूर्ख संतान पिता के विनाश का कारण होती है; पत्‍नी का लड़ाई-झगड़ा करना मानो घर की छत से लगातार पानी का टपकना है।


झगड़ालू और चिड़चिड़े स्‍वभाव की पत्‍नी के साथ रहने की अपेक्षा मरुस्‍थल में रहना अच्‍छा है।


झगड़ालू पत्‍नी के साथ घर में रहने की अपेक्षा छत के कोने में पड़े रहना अच्‍छा है।


नगर के द्वार पर बैठे हुए सब लोगों ने कहा, ‘हम गवाह हैं।’ वृद्धों ने यह आशिष दी : ‘प्रभु तुम्‍हारे घर में प्रवेश करनेवाली इस स्‍त्री को राहेल और लेआ के सदृश बनाए, जिन्‍होंने इस्राएल का घर बसाया था। तुम एप्राता में धन-सम्‍पत्ति से समृद्ध हो, और बेतलेहम नगर में विख्‍यात।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों