Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 13:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 बुद्धिमान व्यक्‍ति के शिक्षाप्रद वचन जीवन के झरने हैं, जिनके द्वारा मनुष्‍य मृत्‍यु के फंदे से बचता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 विवेक की शिक्षा जीवन का उद्गम स्रोत है, वह लोगों को मौत के फंदे से बचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 बुद्धिमान की शिक्षा जीवन का सोता है, और उसके द्वारा लोग मृत्यु के फन्दों से बच सकते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 बुद्धिमान की शिक्षा जीवन का सोता है, और उसके द्वारा लोग मृत्यु के फन्दों से बच सकते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 बुद्धिमान की शिक्षा जीवन का सोता है, जो मनुष्य को मृत्यु के फंदों से बचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 बुद्धिमान की शिक्षा जीवन का सोता है, कि इससे मृत्यु के फन्दों से बचा जा सके.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 13:14
11 क्रॉस रेफरेंस  

मृत्‍यु के पाश ने मुझे लपेटा था; मृतक-लोक के फन्‍दों ने मुझे फंसा लिया था; मुझे संकट और शोक सहना पड़ा।


मृतक-लोक के पाश-बंधन ने मुझे उलझाया, मृत्‍यु का फंदा मेरे समक्ष आया।


धार्मिक मनुष्‍य का मुख जीवन का झरना है; पर दुर्जन के मुख में हिंसा निवास करती है!


प्रभु का भय जीवन का स्रोत है, जिसके द्वारा मनुष्‍य मृत्‍यु के फंदे से बचता है।


बुद्धिमान का मार्ग उसको जीवन की ओर, ऊध्‍र्व लोक में ले जाता है, और वह अधोलोक में जाने से बच जाता है।


बुराई से दूर रहना निष्‍कपट मनुष्‍य का सदाचरण है। जो मनुष्‍य अपने आचरण की चौकसी करता है, वह अपने जीवन की रक्षा करता है।


जिस मनुष्‍य में बुद्धि है, उसके पास जीवन का झरना है। पर मूर्ख व्यक्‍ति की ताड़ना स्‍वयं उसकी मूर्खता है।


दुष्‍कर्म का प्रायश्‍चित्त करुणा और सच्‍चाई है; प्रभु की भक्‍ति करने से मनुष्‍य बुराई से बचा रहता है।


मुझ-बुद्धि के द्वारा ही तुम्‍हारी आयु बढ़ेगी, और तुम अधिक दिन जीवित रहोगे।


तुम्‍हारी समझबूझ धन्‍य है। तुम धन्‍य हो! तुमने मुझे आज हत्‍या के दोष से बचा लिया। तुमने मुझे स्‍वयं अपने हाथ से बदला लेने से रोका।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों