नीतिवचन 11:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 उदारता से देनेवाला मनुष्य सम्पन्न होता है; दूसरे के खेत को सींचनेवाले किसान की भूमि भी सींची जाती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 उदार जन तो सदा, फूलेगा फलेगा और जो दूसरों की प्यास बुझायेगा उसकी तो प्यास अपने आप ही बुझेगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 उदार प्राणी हृष्ट पुष्ट हो जाता है, और जो औरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 उदार प्राणी हृष्ट पुष्ट हो जाता है, और जो दूसरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 उदार व्यक्ति संपन्न हो जाता है; और जो दूसरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 जो कोई उदारता से देता है, वह सम्पन्न होता जाएगा; और वह, जो अन्यों को सांत्वना देता है, वह सांत्वना पायेगा! अध्याय देखें |