Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 10:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 जो मनुष्‍य आंखों से संकेत की भाषा में बात करता है, वह दूसरों को दु:ख देता है; पर साहस से चेतावनी देनेवाला मनुष्‍य शान्‍ति स्‍थापित करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 जो बुरे इरादे से आँख से इशारा करे, उसको तो उससे दुःख ही मिलेगा। और बकवासी मूर्ख नष्ट हो जायेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 जो नैन से सैन करता है उस से औरों को दुख मिलता है, और जो बकवादी और मूढ़ है, वह पछाड़ खाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 जो नैन से सैन करता है उस से औरों को दु:ख मिलता है, और जो बकवादी और मूढ़ है, वह पछाड़ खाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 जो नैन से सैन करता है, वह दुःख पहुँचाता है, परंतु जो बकवादी और मूर्ख है, वह नष्‍ट हो जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 जो कोई आंख मारता है, वह समस्या उत्पन्‍न कर देता है, किंतु बकवादी मूर्ख विनष्ट हो जाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 10:10
9 क्रॉस रेफरेंस  

जो धूर्ततावश मेरे शत्रु बने हैं, उन्‍हें मुझ पर हंसने न दे। जो अकारण मुझसे घृणा करते हैं, उन्‍हें आंखों से इशारा न करने दे।


वह आंखों से सैन और पैर से इशारा करता है; वह अपनी अंगुलियों से संकेत करता है।


इसलिए मैं जब आऊंगा तो उसके आचरण की निन्‍दा करूँगा। वह न केवल हमारी बदनामी करता है, बल्‍कि वह स्‍वयं भाई-बहिनों का आतिथ्‍य-सत्‍कार करना नहीं चाहता और जो लोग ऐसा करना चाहते हैं, वह उन्‍हें रोकता और कलीसिया से उनका बहिष्‍कार करता है।


बुद्धिमान मनुष्‍य हृदय से आज्ञाओं पर ध्‍यान देता है; पर बकवादी मूर्ख पूर्णत: नष्‍ट हो जाता है।


जीभ के वश में मनुष्‍य का जीवन और मृत्‍यु दोनों हैं; और जो मनुष्‍य अपनी जीभ का प्रयोग जानता है उसको उचित फल प्राप्‍त होता है।


तुम्‍हारा हृदय तुम्‍हें कहाँ ले जा रहा है? तुम्‍हारी आँखें आवेश में क्‍यों चमक रही हैं?


बुद्धिमान अपनी बातों से ज्ञान का कोष एकत्र करता है, पर जब मूर्ख बक-बक करता है, तब उसका विनाश समीप आ जाता है!


आंख से सैन करनेवाला मनुष्‍य छल-कपट की योजनाएं बनाता है; और जो ओंठ चबाता है, वह दुष्‍कर्म करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों