Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 10:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 राजा सुलेमान के नीतिवचन : बुद्धिमती संतान के कारण पिता आनन्‍दित रहता है; पर मूर्ख संतान से मां को दु:ख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 एक बुद्धिमान पुत्र अपने पिता को आनन्द देता है किन्तु एक मूर्ख पुत्र, माता का दुःख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 सुलैमान के नीतिवचन॥ बुद्धिमान पुत्र से पिता आनन्दित होता है, परन्तु मूर्ख पुत्र के कारण माता उदास रहती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 सुलैमान के नीतिवचन। बुद्धिमान पुत्र से पिता आनन्दित होता है, परन्तु मूर्ख पुत्र के कारण माता उदास रहती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 सुलैमान के नीतिवचन। बुद्धिमान पुत्र से पिता आनंदित होता है, परंतु मूर्ख पुत्र अपनी माता के दुःख का कारण होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 शलोमोन के ज्ञान सूत्र निम्न लिखित हैं: बुद्धिमान संतान पिता के आनंद का विषय होती है, किंतु मूर्ख संतान माता के शोक का कारण.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 10:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

उसने तीन हजार नीति-वचन कहे थे, और एक हजार पांच गीतों की रचना की थी।


इस्राएल देश के राजा दाऊद के पुत्र, राजा सुलेमान के नीतिवचन;


बुद्धिमान पुत्र अपने पिता की शिक्षा की बातें सुनता है, परन्‍तु पिता की हंसी उड़ानेवाला कुपुत्र डांट-कपट पर भी ध्‍यान नहीं देता।


बुद्धिमती संतान के कारण पिता आनन्‍दित होता है; किन्‍तु मूर्ख संतान अपनी मां का तिरस्‍कार करती है।


मूर्ख संतान अपने पिता के दु:ख का कारण बनती है; पिता नासमझ संतान से आनन्‍द नहीं पाता।


मुर्ख संतान अपने पिता के दु:ख का कारण है; उसकी जननी उसके कारण दु:खित रहती है।


मूर्ख संतान पिता के विनाश का कारण होती है; पत्‍नी का लड़ाई-झगड़ा करना मानो घर की छत से लगातार पानी का टपकना है।


ये नीतिवचन भी राजा सुलेमान के हैं। इन्‍हें यहूदा प्रदेश के राजा हिजकियाह के लिपिकों ने चर्म-पत्रों पर उतारा था। राजा सुलेमान कहता है:


मेरे पुत्र, बुद्धिमान बन, जिससे मेरा हृदय आनन्‍दित हो, और मैं उस मनुष्‍य का मुंह बन्‍द कर सकूं जो तेरे कारण मेरी निन्‍दा करता है।


छड़ी की मार और डांट-डपट से मनुष्‍य को ज्ञान प्राप्‍त होता है; परन्‍तु जिस बच्‍चे को माता-पिता हाथ नहीं लगाते, वह उनके कलंक का कारण बनता है।


पिता, अपने पुत्र को अनुशासन में रख, तब वह तुझे सुख-चैन से रहने देगा; वह तेरे हृदय को आनन्‍द देगा।


बुद्धि से प्रेम करनेवाला पुत्र अपने पिता के आनन्‍द का कारण बनता है, परन्‍तु वेश्‍याओं के पास जानेवाला पुत्र अपने पिता की धन-सम्‍पत्ति उड़ा देता है।


सभा-उपदेशक बुद्धिमान तो था, इसके अतिरिक्‍त वह जनता को ज्ञान की बातें सिखाता रहा। उसने सूिक्‍तयों को शोध कर और परखकर क्रम से अत्‍यन्‍त सावधानीपूर्वक संकलित किया।


कौन जानता है कि मेरा उत्तराधिकारी बुद्धिमान होगा अथवा मूर्ख? तो भी धरती पर वह मेरे समस्‍त परिश्रम के फल को भोगेगा और जो कुछ मैंने बुद्धि से संग्रह किया है वह उसका स्‍वामी होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों