Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 1:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 बुद्धि सड़क पर पुकार रही है; चौराहे पर उसकी आवाज गूंज रही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 बुद्धि! तो मार्ग में ऊँचे चढ़ पुकारती है, चौराहों पर अपनी आवाज़ उठाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 बुद्धि सड़क में ऊंचे स्वर से बोलती है; और चौकों में प्रचार करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 बुद्धि सड़क में ऊँचे स्वर से बोलती है, और चौकों में प्रचार करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 बुद्धि सड़क पर ज़ोर-ज़ोर से बुलाती है, चौकों पर अपनी आवाज़ ऊँची करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 ज्ञान गली में उच्च स्वर में पुकार रही है, व्यापार केंद्रों में वह अपना स्वर उठा रही है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 1:20
11 क्रॉस रेफरेंस  

वह भीड़ भरे मार्गों में पुकार रही है; वह नगर के प्रवेश-द्वारों पर खड़ी हुई कह रही है:


बुद्धि ने अपना घर बनाया; उसने घर के सातों खम्‍भे खड़े किए।


तब उसने अपनी सेविकाओं को भेजा कि वे नगर के उच्‍च स्‍थान पर खड़े होकर लोगों को यह निमंत्रण दें :


और बेन-हिन्नोम की घाटी की ओर चला जा। वहां तू ठीकरी-द्वार पर खड़ा होना, जहां टूटे-फूटे बर्तनों का मलवा फेंका जाता है। ठीकरी-द्वार से तू मेरे सन्‍देश को सुनाना, जो मैं तुझे दूंगा।


येशु अपने नगर में आए, और लोगों को उनके सभागृह में शिक्षा देने लगे। लोगों को आश्‍चर्य हुआ। उन्‍होंने कहा, “इसे यह बुद्धि और आश्‍चर्यपूर्ण कार्य करने का यह सामर्थ्य कहाँ से मिला?


“इसलिए परमेश्‍वर की प्रज्ञ ने यह कहा, ‘मैं उनके पास नबियों और प्रेरितों को भेजूँगी; वे उन में से कितनों की हत्‍या करेंगे और कितनों पर अत्‍याचार करेंगे।


पर्व के अन्‍तिम और मुख्‍य दिन येशु खड़े हुए और उन्‍होंने पुकार कर कहा, “यदि कोई प्‍यासा है, तो वह मेरे पास आए।


किन्‍तु परमेश्‍वर के चुने हुए लोगों के लिए, चाहे वे यहूदी हों या यूनानी, यही मसीह परमेश्‍वर का सामर्थ्य और परमेश्‍वर की प्रज्ञ है;


उसी परमेश्‍वर के वरदान से आप लोग येशु मसीह के अंग बन गये हैं। परमेश्‍वर ने मसीह को हमारा ज्ञान, धार्मिकता, पवित्रता और पापमुक्‍ति बना दिया है।


क्‍योंकि उन्‍हीं में प्रज्ञ तथा ज्ञान की सम्‍पूर्ण निधि निहित है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों