Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 9:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 परन्‍तु जिसने प्रभु के वचन को अपने हृदय में स्‍थान नहीं दिया था, उसने अपने सेवक और पशु मैदान में रहने दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 किन्तु अन्य लोगों ने यहोवा के सन्देश की उपेक्षा की। उन लोगों के वे दास और जानवर नष्ट हो गए तो बाहर मैदानों में थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 पर जिन्होंने यहोवा के वचन पर मन न लगाया उन्होंने अपने सेवकों और पशुओं को मैदान में रहने दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 पर जिन्होंने यहोवा के वचन पर मन न लगाया उन्होंने अपने सेवकों और पशुओं को मैदान में रहने दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 परंतु जिस किसी ने यहोवा के वचन पर मन नहीं लगाया उसने अपने सेवकों और पशुओं को मैदान में ही रहने दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 और जिन्होंने उस बात पर ध्यान नहीं दिया, वे सेवक एवं उनके पशु मैदान में ही रह गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 9:21
11 क्रॉस रेफरेंस  

अत: अब तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर की ओर अपना प्राण और हृदय केन्‍द्रित करो, और उसकी खोज करो। उठो, और प्रभु परमेश्‍वर के पवित्र स्‍थान का निर्माण करो, ताकि प्रभु के नाम की प्रतिष्‍ठा के लिए निर्मित भवन में प्रभु की विधान-मंजूषा और परमेश्‍वर के पवित्र पात्र रखे जा सकें।’


यदि वह मनुष्‍य से अपना आत्‍मा वापस ले ले, और अपनी सांस अपने में समेट ले,


मानव क्‍या है कि तू उसको इतना महत्‍व दे? मनुष्‍य क्‍या है कि तू अपना हृदय उस पर लगाए?


फरओ अपने महल को लौट गया। उसने इस बात को हृदय में स्‍थान नहीं दिया।


फरओ के कर्मचारियों में से जो व्यक्‍ति प्रभु के वचन का भय मानता था, उसने अपने सेवकों और पशुओं को घरों के भीतर भगा दिया,


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘अपना हाथ आकाश की ओर फैला जिससे समस्‍त मिस्र देश के मनुष्‍यों, पशुओं और खेतों के पौधों पर ओलों की वर्षा हो।’


चतुर मनुष्‍य खतरे को देख कर अपने को छिपा लेता है; पर भोला मनुष्‍य खतरे के मुंह में चला जाता है, और कष्‍ट भोगता है।


यह देखके मैंने विचार किया खेत-उद्यान पर दृष्‍टि डाली तो यह शिक्षा मिली :


उस आदमी ने मुझसे कहा, ‘ओ मानव, जो कुछ तू सुनेगा, जो कुछ देखेगा, तू उसको ध्‍यान से देखना, और कान लगाकर सुनना। जो मैं तुझको दिखाऊंगा, उस पर मन लगाना। तुझे यहां इसीलिए लाया गया है कि मैं तुझको यह सब-कुछ दिखाऊं। जो कुछ तू यहां देखेगा, वह इस्राएल वंशियों को बताना।’


“उसने मुझसे कहा, “दानिएल, मत डर, क्‍योंकि तूने दर्शन का अर्थ समझने का दृढ़ निश्‍चय किया, और उपवास के द्वारा आत्‍मशुद्धि कर स्‍वयं को परमेश्‍वर के सम्‍मुख विनम्र बनाया है। उस दिन ही तेरी प्रार्थना के शब्‍द परमेश्‍वर ने सुन लिये। मैं तेरी प्रार्थना के कारण ही यहाँ आया हूं।


उसके आस-पास स्‍त्रियाँ थीं। वे उसकी मृत्‍यु के समय उससे बोलीं, ‘मत डरो। तुम्‍हें पुत्र हुआ है।’ परन्‍तु उसने न उत्तर दिया, और न ध्‍यान।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों