Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 8:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 प्रभु ने मूसा के कथनानुसार किया। उसने फरओ, उसके समस्‍त कर्मचारियों और उसकी प्रजा से डांस दूर कर दिए। एक भी डांस न रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 और यहोवा ने यह किया जो मूसा ने कहा। यहोवा ने मक्खियों को फ़िरौन, उसके अधिकारियों और उसके लोगों से हटा लिया। कोई मक्खी नहीं रह गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 और यहोवा ने मूसा के कहे के अनुसार डांसों के झुण्डों को फिरौन, और उसके कर्मचारियों, और उसकी प्रजा से दूर किया; यहां तक कि एक भी न रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 और यहोवा ने मूसा के कहे के अनुसार डांसों के झुण्डों को फ़िरौन, और उसके कर्मचारियों, और उसकी प्रजा से दूर किया; यहाँ तक कि एक भी न रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

31 यहोवा ने मूसा के कहे अनुसार किया, और डाँसों के झुंड को फ़िरौन, और उसके कर्मचारियों, और उसकी प्रजा से ऐसे दूर कर दिया कि वहाँ एक भी डाँस न बचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 याहवेह ने कीटों के समूहों को फ़रोह, उसके सेवकों तथा उसकी प्रजा से हटा लिया, और एक भी न बचा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 8:31
5 क्रॉस रेफरेंस  

सब मनुष्‍य मार्ग से भटक गए हैं, सब एक-जैसे भ्रष्‍ट हो गए हैं; ऐसा कोई भी नहीं, जो भलाई करता है; नहीं, एक भी नहीं।


यदि तू मेरे लोगों को नहीं जाने देगा तो मैं तुझ पर, तेरे कर्मचारियों और तेरी प्रजा पर, तुम्‍हारे घरों में डांसों के दल भेजूंगा। मिस्र निवासियों के मकान और जिस भूमि पर वे खड़े हैं, वे डांसों से भर जाएंगे।


मूसा फरओ के पास से बाहर निकले। उन्‍होंने प्रभु से निवेदन किया।


किन्‍तु फरओ ने इस बार भी अपना हृदय कठोर बनाया और इस्राएलियों को नहीं जाने दिया।


यदि दुर्जन पर दया भी की जाए तो भी वह धर्म को नहीं सीखेगा। वह धर्म-परायण देश में भी दुराचरण करता है, वह प्रभु की प्रभुता नहीं देखता!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों