निर्गमन 39:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 उन्होंने कलात्मक ढंग से काढ़ा हुआ एक उरपट, उरावरण के सदृश स्वर्णतार से तथा पतले सूत से बुने हुए नीले, बैंजनी और लोहित रंग के वस्त्र से बनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 तब उन्होंने सीनाबन्द बनाया। यह वही निपुणता के साथ बनाया गया था। सीनाबन्द एपोद की तरह बनाया गया था। यह सोने के तार, सन के उत्तम रेशों, नीले, लाल और बैंगनी कपड़े का बनाया गया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 और उसने चपरास को एपोद की नाईं सोने की, और नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े की, और सूक्ष्म बटी हुई सनी के कपड़े में बेल बूटे का काम किया हुआ बनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 उसने चपरास को एपोद के समान सोने की, और नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े की, और सूक्ष्म बटी हुई सनी के कपड़े में बेल बूटे का काम किया हुआ बनाया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 उसने कढ़ाई किया हुआ सीनाबंद बनाया; उसने इसे एपोद के समान सोने, तथा नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े तथा बटे हुए महीन मलमल का बनाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 उन्होंने एक कुशल शिल्पकार द्वारा न्याय की पेटी बनवाई, उसे बेलबूटेदार एफ़ोद के समान बनवाया. उसे सुनहरे, नीले, बैंगनी और लाल रंग के कपड़े तथा बंटी हुई मलमल से बनवाया. अध्याय देखें |