निर्गमन 32:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 हारून ने यह देखकर उसके सम्मुख एक वेदी निर्मित की। उसने पुकारकर कहा, ‘कल प्रभु के लिए एक पर्व मनाया जाएगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 हारून ने इन चीज़ों को देखा। इसलिए उसने बछड़े के सम्मुख एक वेदी बनाई। तब हारून ने घोषणा की। उसने कहा, “कल यहोवा के लिए विशेष दावत होगी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 यह देखके हारून ने उसके आगे एक वेदी बनवाई; और यह प्रचार किया, कि कल यहोवा के लिये पर्ब्ब होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 यह देख के हारून ने उसके आगे एक वेदी बनवाई; और यह प्रचार किया, “कल यहोवा के लिये पर्व होगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 जब हारून ने यह देखा तो उसने उसके सामने एक वेदी बनाई। तब हारून ने यह घोषणा की, “कल यहोवा के लिए पर्व होगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 तब अहरोन ने इस बछड़े के लिए एक वेदी बनाई और कहा, “कल याहवेह के लिए एक उत्सव होगा.” अध्याय देखें |