Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 30:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 उसके लिए सोने के दो कड़े बनाना। उन्‍हें भित्ति के नीचे दोनों ओर बाजुओं में लगाना। वे डण्‍डों के जकड़-पट्टे बनेंगे जिससे वेदी उठाई जा सके।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 इस पट्टी के नीचे सोने के दो छल्ले होने चाहिए। वेदी के दूसरी ओर भी सोने के दो छल्ले होने चाहिए। ये छल्ले वेदी को ले जाने के लिए बल्लियों को फँसाने के लिए होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और इसकी बाड़ के नीचे इसके दानों पल्ले पर सोने के दो दो कड़े बनाकर इसके दोनों ओर लगाना, वे इसके उठाने के डण्डों के खानों का काम देंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 और इसकी बाड़ के नीचे इसके आमने–सामने के दोनों पल्‍लों पर सोने के दो दो कड़े बनाकर इसके दोनों ओर लगाना, वे इसके उठाने के डण्डों के खानों का काम देंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 इसकी किनारी के नीचे के लिए सोने के दो-दो कड़े बनवाना; तू इन्हें इसके दोनों पक्षों पर आमने-सामने लगवाना, जिससे कि वे इसके उठाने के डंडों के आँकड़ों का काम दें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 इसकी किनारियों के नीचे सोने के दो-दो कड़े लगवाना. और इसको इन डंडे के द्वारा उठाने के लिए ही दोनों तरफ कड़े लगवाना जो आमने-सामने हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 30:4
8 क्रॉस रेफरेंस  

तू उसके लिए सोने के चार कड़े ढालना और उसके चारों पायों पर लगाना, उसकी एक ओर दो कड़े तथा दूसरी ओर दो कड़े।


तू डण्‍डों को मंजूषा के दोनों ओर के कड़ों में डालना जिससे उनके सहारे मंजूषा को उठाया जा सके।


चारों कड़े चौखटे के निकट ही होने चाहिए जिससे वे मेज़ को उठाने के लिए डण्‍डों के जकड़-पट्टे का काम दें।


तू तख्‍तों को सोने से मढ़ना। तत्‍पश्‍चात् तू उनके कड़ों को, जो छड़ों के जकड़-पट्टा होंगे, सोने के बनाना। तू छड़ों को भी सोने से मढ़ना।


तू उसके लिए पीतल की जाली की एक झंझरी बनाना। झंझरी के चारों कोनों पर पीतल के चार कड़े बनाना।


डण्‍डे कड़ों में इस प्रकार डाले जाएंगे कि जब वेदी उठाई जाएगी तब वे उसके दोनों बाजुओं में रहें।


तू उसके उपरले ढक्‍कन, उसके चारों ओर के बाजुओं, और उसके सींगों को शुद्ध सोने से मढ़ना। उसके चारों ओर सोने की भित्ति बनाना।


तू डण्‍डों को बबूल की लकड़ी का बनाना, और उन्‍हें सोने से मढ़ना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों