Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 29:46 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

46 वे जान लेंगे कि मैं प्रभु, उनका परमेश्‍वर हूँ, जिसने मिस्र देश से उन्‍हें बाहर निकाला है कि मैं उनके मध्‍य निवास करूँ। मैं प्रभु उनका परमेश्‍वर हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

46 लोग यह जानेंगे कि मैं उनका परमेश्वर यहोवा हूँ। वे जानेंगे कि मैं ही वह हूँ जो उन्हें मिस्र से बाहर लाया ताकि मैं उनके साथ रह सकूँ। मैं उनका परमेश्वर यहोवा हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

46 तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा उनका परमेश्वर हूं, जो उन को मिस्र देश से इसलिये निकाल ले आया, कि उनके मध्य निवास करूं; मैं ही उनका परमेश्वर यहोवा हूं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

46 तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा उनका परमेश्‍वर हूँ, जो उनको मिस्र देश से इसलिये निकाल ले आया कि उनके मध्य निवास करूँ; मैं ही उनका परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

46 तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा उनका परमेश्‍वर हूँ; मैं उन्हें मिस्र देश से इसलिए निकाल लाया कि उनके मध्य वास करूँ। मैं ही उनका परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

46 तब वे जान लेंगे कि मैं याहवेह उनका परमेश्वर हूं, जिसने उन्हें मिस्र देश से निकाला ताकि मैं उनके साथ रहूं. मैं याहवेह उनका परमेश्वर हूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 29:46
17 क्रॉस रेफरेंस  

‘हे परमेश्‍वर, क्‍या तू मानव के साथ पृथ्‍वी पर रह सकता है? देख, ऊंचे से ऊंचा आकाश भी तुझे नहीं समा सकता। तब तू मेरे इस भवन में जिसको मैंने बनाया है, कैसे समाएगा?


तब यहूदा प्रदेश प्रभु का पवित्र स्‍थान बन गया, इस्राएल प्रदेश उसका राज्‍य हो गया।


‘मैं प्रभु, तेरा परमेश्‍वर हूं, जो तुझे मिस्र देश से, दासत्‍व के घर से बाहर निकाल लाया।


वे मेरे लिए एक पवित्र स्‍थान बनाएँगे जिससे मैं उनके मध्‍य निवास करूँगा।


मैं तुम्‍हें अपनी प्रजा के रूप में ग्रहण करूंगा और तुम्‍हारा परमेश्‍वर होऊंगा। तुम्‍हें ज्ञात होगा कि मैं तुम्‍हारा परमेश्‍वर, प्रभु हूं जिसने तुम्‍हें मिस्र निवासियों के बोझ के दबाव से बाहर निकाला है।


तू भ्रम में पड़े हुए व्यक्‍ति की तरह निष्‍क्रिय क्‍यों हो गया है? तू वीर योद्धा है, फिर भी हमें नहीं बचा रहा है। प्रभु, तू हमारे मध्‍य उपस्‍थित है; तूने हमें अपना नाम दिया है, प्रभु, हमें मत त्‍याग।’


प्रभु यों कहता है : ‘उन दिनों के पश्‍चात् मैं इस्राएली जनता से यह विधान स्‍थापित करूंगा: मैं उनके मन में अपनी व्‍यवस्‍था प्रतिष्‍ठित करूंगा, और मैं उसको उनके हृदय पर लिखूंगा। मैं उनका परमेश्‍वर होऊंगा, और वे मेरे निज लोग होंगे।


और तब उनसे यह कह : स्‍वामी-प्रभु यों कहता है : जिस दिन मैंने इस्राएल को चुना था, उस दिन मैंने याकूब के वंश से शपथ खाई थी। मैंने मिस्र देश में उन पर स्‍वयं को प्रकट किया था। मैंने उनसे सौगन्‍ध खाकर कहा था, मैं ही तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर हूं।


मैं स्‍वयं प्रभु उनका परमेश्‍वर होऊंगा, और मेरा सेवक दाऊद उनके मध्‍य में प्रशासक होगा। मैं-प्रभु ने यह कहा है।


मैं प्रभु तुम्‍हारा परमेश्‍वर हूँ, इसलिए अपने आपको पवित्र बनाओ, और पवित्र बने रहो, क्‍योंकि मैं पवित्र हूँ। तुम भूमि पर रेंगनेवाले जीव-जन्‍तुओं के द्वारा अपने आपको अशुद्ध मत करना।


इसलिए मेरे आदेश का पालन करो : तुम उन घृणास्‍पद प्रथाओं को नहीं मानना, जिनको तुमसे पूर्व माना जाता था। उनके द्वारा स्‍वयं को अशुद्ध मत करना। मैं प्रभु तुम्‍हारा परमेश्‍वर हूँ।’


‘तू समस्‍त इस्राएली मण्‍डली से बोलना; तू उनसे यह कहना: पवित्र बनो! क्‍योंकि मैं प्रभु तुम्‍हारा परमेश्‍वर पवित्र हूँ।


मैं तुम्‍हारे मध्‍य में निवास करूंगा, और मेरा प्राण तुमसे घृणा नहीं करेगा।


मैं तुम्‍हारे मध्‍य विचरण करूंगा। मैं तुम्‍हारा परमेश्‍वर होऊंगा, और तुम मेरे लोग।


जैसा मैंने तुम्‍हें वचन दिया था, जब तुम मिस्र देश से बाहर निकले थे। मेरा आत्‍मा तुम्‍हारे मध्‍य निवास करता है। मत डरो।”


वे मूसा और हारून के विरोध में एकत्र हुए। उन्‍होंने उनसे कहा, ‘बहुत हो चुका! अब बस करो! समस्‍त मंडली, सब व्यक्‍ति पवित्र हैं। उनके मध्‍य प्रभु है। तब आप अपने को प्रभु की धर्मसभा से ऊपर क्‍यों समझते हैं?’


उसने इस्राएलियों से कहा, ‘इस्राएलियों का प्रभु परमेश्‍वर यों कहता है : “मैंने तुम्‍हें मिस्र देश से बाहर निकाला। मैं तुम्‍हें मिस्र निवासियों के हाथ से, और उन सब राज्‍यों के हाथ से मुक्‍त किया जो तुम पर अत्‍याचार कर रहे थे।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों