निर्गमन 29:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)39 तू पहला मेमना सबेरे, और दूसरा मेमना सन्ध्या समय चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल39 एक मेमने की भेंट प्रातःकाल चढ़ाओ और दूसरे की सन्ध्या के समय। अध्याय देखेंHindi Holy Bible39 एक भेड़ के बच्चे को तो भोर के समय, और दूसरे भेड़ के बच्चे को गोधूलि के समय चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)39 एक भेड़ के बच्चे को तो भोर के समय, और दूसरे भेड़ के बच्चे को गोधूलि के समय चढ़ाना; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल39 भेड़ के एक बच्चे को तो भोर के समय, और भेड़ के दूसरे बच्चे को साँझ के समय चढ़ाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल39 एक मेमना सुबह तथा दूसरा शाम को चढ़ाना. अध्याय देखें |
राजा आहाज ने पुरोहित ऊरियाह को यह आदेश दिया, ‘आप इस महावेदी पर पहले के समान प्रात:कालीन अग्नि-बलि, सन्ध्याकालीन अन्न-बलि, राज अग्नि-बलि और राज अन्न-बलि तथा समस्त देशवासियों की अग्नि-बलि, अन्न-बलि और पेय-बलि चढ़ा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इसी महावेदी पर अग्नि-बलि के पशु तथा अन्य बलि-पशुओं का रक्त छिड़केंगे। परन्तु मैं कांस्य वेदी का उपयोग प्रभु का उत्तर प्राप्त करने के लिए करूंगा।’
हारून-वंशीय ये पुरोहित प्रतिदिन सबेरे और सन्ध्या समय प्रभु के लिए अग्नि-बलि चढ़ाते हैं, सुगन्धित धूप-द्रव्य जलाते हैं। वे कुन्दन की मेज पर भेंट की रोटी रखते हैं। वे स्वर्ण दीपाधार के दीये नियमित रूप से सन्ध्या समय जलाते हैं। इस प्रकार हम अपने प्रभु परमेश्वर के आदेश का पालन करते हैं; किन्तु तुमने उसको त्याग दिया।