Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 29:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 तू पहला मेमना सबेरे, और दूसरा मेमना सन्‍ध्‍या समय चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 एक मेमने की भेंट प्रातःकाल चढ़ाओ और दूसरे की सन्ध्या के समय।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 एक भेड़ के बच्चे को तो भोर के समय, और दूसरे भेड़ के बच्चे को गोधूलि के समय चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 एक भेड़ के बच्‍चे को तो भोर के समय, और दूसरे भेड़ के बच्‍चे को गोधूलि के समय चढ़ाना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

39 भेड़ के एक बच्‍चे को तो भोर के समय, और भेड़ के दूसरे बच्‍चे को साँझ के समय चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 एक मेमना सुबह तथा दूसरा शाम को चढ़ाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 29:39
15 क्रॉस रेफरेंस  

दोपहर बीत गया। वे संध्‍या समय तक, भेंट-बलि के अर्पण के समय तक प्रलाप करते रहे। तब भी आवाज नहीं हुई। किसी ने उत्तर नहीं दिया। किसी ने उन पर ध्‍यान नहीं दिया।


राजा आहाज ने पुरोहित ऊरियाह को यह आदेश दिया, ‘आप इस महावेदी पर पहले के समान प्रात:कालीन अग्‍नि-बलि, सन्‍ध्‍याकालीन अन्न-बलि, राज अग्‍नि-बलि और राज अन्न-बलि तथा समस्‍त देशवासियों की अग्‍नि-बलि, अन्न-बलि और पेय-बलि चढ़ा सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त आप इसी महावेदी पर अग्‍नि-बलि के पशु तथा अन्‍य बलि-पशुओं का रक्‍त छिड़केंगे। परन्‍तु मैं कांस्‍य वेदी का उपयोग प्रभु का उत्तर प्राप्‍त करने के लिए करूंगा।’


दूसरे दिन सबेरे, बलि-अर्पण के समय, एदोम देश की दिशा से पानी उमड़ा और सारा देश पानी से भर गया।


हारून-वंशीय ये पुरोहित प्रतिदिन सबेरे और सन्‍ध्‍या समय प्रभु के लिए अग्‍नि-बलि चढ़ाते हैं, सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाते हैं। वे कुन्‍दन की मेज पर भेंट की रोटी रखते हैं। वे स्‍वर्ण दीपाधार के दीये नियमित रूप से सन्‍ध्‍या समय जलाते हैं। इस प्रकार हम अपने प्रभु परमेश्‍वर के आदेश का पालन करते हैं; किन्‍तु तुमने उसको त्‍याग दिया।


इसके पश्‍चात् उसने सोर के राजा हूराम को यह सन्‍देश भेजा: ‘जैसा आपने मेरे पिता दाऊद के साथ व्‍यवहार किया, और उनको अपने लिए एक महल बनाने के लिए देवदार की लकड़ी भेजी थी, वैसा ही कृपया, मेरे साथ भी कीजिए।


तब इस्राएली कौम के परमेश्‍वर की धर्म-व्‍यवस्‍था से श्रद्धा-भक्‍ति करने वाले लोग मेरे चारों ओर एकत्र हो गए; क्‍योंकि उन्‍होंने निष्‍कासन से लौटे यहूदियों के विश्‍वासघात की खबर सुनी थी। मैं सन्‍ध्‍या-बलि के समय तक आतंकित-सा बैठा रहा।


मेरी प्रार्थना तेरे सम्‍मुख सुगन्‍धित धूप, और मेरा हाथ जोड़ना सान्‍ध्‍य-बलि माना जाए!


प्रभु, प्रात: तू मेरी पुकार सुनता है, प्रात: मैं तेरे लिए बलि तैयार करता और तेरी प्रतीक्षा करता हूं।


तुम उसे इस महीने के चौदहवें दिन तक जीवित रखना। उस दिन गोधूली के समय इस्राएली मंडली की समस्‍त धर्मसभा अपने-अपने मेमने का वध करेगी।


पहले मेमने के साथ दो लिटर पेरकर निकाले हुए तेल से सना हुआ एक किलोमैदा, और पेय-बलि के लिए दो लिटर अंगूर का रस चढ़ाना।


वस्‍तुत: जब मैं प्रार्थना के शब्‍दों को बोल ही रहा था, तब वही गब्रिएल स्‍वर्गदूत द्रुतगति से मेरे पास आया, जिसको मैंने प्रथम दर्शन में देखा था। संध्‍या-बलि का समय था।


धूप जलाने के समय सब लोग बाहर प्रार्थना कर रहे थे।


इसी प्रतिज्ञा की पूर्ति के लिए हमारे बारह कुल उत्‍साह से दिन-रात परमेश्‍वर की उपासना करते हैं। महाराज! इसी आशा के सम्‍बन्‍ध में यहूदी अधिकारी मुझ पर अभियोग लगाते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों