निर्गमन 29:38 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 ‘तू वेदी पर यह चढ़ाएगा : प्रतिदिन एक-एक वर्ष के दो मेमने निरन्तर चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 “हर एक दिन वेदी पर तुम्हें एक भेंट चढ़ानी चाहिए। तुम्हें एक—एक वर्ष के दो मेमनों की भेंट चढ़ानी चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 जो तुझे वेदी पर नित्य चढ़ाना होगा वह यह है; अर्थात प्रतिदिन एक एक वर्ष के दो भेड़ी के बच्चे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 “जो तुझे वेदी पर नित्य चढ़ाना होगा वह यह है : प्रतिदिन एक एक वर्ष के दो भेड़ के बच्चे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल38 “तुझे वेदी पर नियमित रूप से यह चढ़ाना होगा : प्रतिदिन एक-एक वर्ष के भेड़ के दो बच्चे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल38 “और एक-एक साल के दो मेमने वेदी पर रोज चढ़ाना. अध्याय देखें |
हारून-वंशीय ये पुरोहित प्रतिदिन सबेरे और सन्ध्या समय प्रभु के लिए अग्नि-बलि चढ़ाते हैं, सुगन्धित धूप-द्रव्य जलाते हैं। वे कुन्दन की मेज पर भेंट की रोटी रखते हैं। वे स्वर्ण दीपाधार के दीये नियमित रूप से सन्ध्या समय जलाते हैं। इस प्रकार हम अपने प्रभु परमेश्वर के आदेश का पालन करते हैं; किन्तु तुमने उसको त्याग दिया।
देखिए, मैं अपने प्रभु परमेश्वर के नाम पर एक मन्दिर बनाना चाहता हूँ। मैं उसको इस कार्य के लिए अर्पित करूंगा कि उसमें इस्राएली जाति की स्थायी धर्म-प्रथा के अनुसार हमारे प्रभु परमेश्वर के सम्मुख सुगन्धित धूप-द्रव्य जलाए जाएं, निरन्तर भेंट की रोटियां अर्पित की जाएं, और प्रतिदिन सबेरे और शाम तथा पवित्र विश्राम-दिवसों, नवचन्द्र-दिवसों और निर्धारित पर्वों पर अग्नि-बलि चढ़ाई जाए।
“अगुआ अनेक लोगों के साथ पक्की सन्धि करेगा। इस सन्धि की अवधि वर्षों के एक सप्ताह की होगी और इन वर्षों के आधे सप्ताह तक अगुआ पशुबलि और अन्नबलि चढ़ाना बन्द करा देगा। तब घृणित मूर्तिपूजा के छा जाने से वह अगुआ विनाशक सिद्ध होगा। वह उस समय तक विनाश करता रहेगा जब तक उसके अन्त का निश्चित समय न आएगा।” ’