Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 27:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 आंगन की चौड़ाई के लिए पश्‍चिमी भाग के परदे साढ़े बाईस मीटर लम्‍बे होंगे। उनके लिए दस खम्‍भे और दस आधार-पीठिकाएँ होंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 “आँगन के पश्चिमी सिरे पर कनातों की एक दीवार पच्चीस गज लम्बी होनी चाहिए। वहाँ उस दीवार के साथ दस खम्भे और दस आधार होने चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 फिर आंगन की चौड़ाई में पच्छिम की ओर पचास हाथ के पर्दे हों, उनके खम्भे दस और खाने भी दस हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 फिर आँगन की चौड़ाई में पश्‍चिम की ओर पचास हाथ के परदे हों, उनके लिए खम्भे दस और खाने भी दस हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 फिर पश्‍चिमी भाग में आँगन की चौड़ाई के लिए पचास हाथ के परदे हों, और उनके दस खंभे तथा उनके लिए दस खांचे भी हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 “आंगन का पश्चिमी हिस्सा साढ़े बाईस मीटर लंबा हो तथा उसके लिए पर्दे, दस खंभे और दस कुर्सियां बनवाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 27:12
4 क्रॉस रेफरेंस  

तू इन बीस तख्‍तों के नीचे चांदी की चालीस आधार-पीठिकाएँ बनाना। एक तख्‍ते के नीचे उसकी चूलों के लिए दो आधार-पीठिकाएँ और दूसरे तख्‍तों के नीचे भी उनकी दोनों चूलों के लिए दो-दो आधार-पीठिकाएँ।


इसी प्रकार आंगन की लम्‍बाई के लिए उत्तरी भाग के परदे पैंतालीस मीटर लम्‍बे होंगे। उनके लिए बीस खम्‍भे और पीतल की बीस आधार-पीठिकाएँ होंगी। किन्‍तु खम्‍भों के छल्‍ले तथा उनको जोड़नेवाली पट्टियाँ चांदी की होंगी।


पूर्वीय भाग के आंगन की चौड़ाई साढ़े बाईस मीटर होनी चाहिए।


आंगन के परदे, निवास-स्‍थान तथा वेदी के चारों ओर के आंगन के द्वार का परदा, और उनकी रस्‍सियों से सम्‍बन्‍धित समस्‍त सेवाकार्य करते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों