Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 26:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 निवास-स्‍थान के लिए तख्‍ते इस प्रकार बनाना : निवास-स्‍थान के दक्षिणी भाग के लिए बीस तख्‍ते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 तम्बू के दक्षिणी भाग के लिए बीस तख़्ते बनाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 और निवास के लिये जो तख्ते तू बनवाएगा उन में से बीस तख्ते तो दक्खिन की ओर के लिये हों;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 निवास के लिये जो तख़्ते तू बनवाएगा उनमें से बीस तख़्ते तो दक्षिण की ओर के लिये हों;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 निवासस्थान के लिए बनाए जानेवाले तख़्तों में से बीस तख़्ते दक्षिणी भाग के लिए हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 पवित्र स्थान के लिए बीस तख्ते दक्षिण की ओर बनवाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 26:18
4 क्रॉस रेफरेंस  

उसका आधार किस पर रखा गया है? उसके कोने का पत्‍थर किसने रखा है?


‘तू निवास-स्‍थान के लिए बबूल की लकड़ी के सीधे-खड़े तख्‍ते बनाना।


उन्‍हें परस्‍पर जोड़ने के लिए प्रत्‍येक तख्‍ते में दो चूलें रहेंगी। तू निवास-स्‍थान के सब तख्‍तों में चूलें बनाना।


तू इन बीस तख्‍तों के नीचे चांदी की चालीस आधार-पीठिकाएँ बनाना। एक तख्‍ते के नीचे उसकी चूलों के लिए दो आधार-पीठिकाएँ और दूसरे तख्‍तों के नीचे भी उनकी दोनों चूलों के लिए दो-दो आधार-पीठिकाएँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों