निर्गमन 20:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 ‘विश्राम दिवस को पवित्र मानने के लिए स्मरण रखना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 “सब्त को एक विशेष दिन के रूप में मानने का ध्यान रखना। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 “तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 “तू विश्रामदिन को पवित्र मानने का स्मरण रखना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 शब्बाथ को पवित्र दिन के रूप में मानने को याद रखो. अध्याय देखें |
उन्हीं दिनों में मैंने यहूदा प्रदेश में देखा कि किसान विश्राम-दिवस पर रस-कुण्डों में अंगूर को रौंद कर उसका रस निकालते हैं। वे विश्राम-दिवस पर खेतों से अनाज के पूले लाते और उनको गधों पर लादते हैं। इसी प्रकार वे अंगूर-रस, अंगूर के गुच्छे, अंजीर के फल आदि सब प्रकार के बोझ विश्राम-दिवस पर ढो-ढोकर यरूशलेम में लाते हैं। विश्राम-दिवस पर वे भोजन-सामग्री बेचते हैं। मैंने उनको चेतावनी दी।
यदि तू विश्राम-दिवस को अपवित्र नहीं करेगा, मेरे पवित्र दिवस पर अपना दैनिक काम-धन्धा नहीं करेगा, और विश्राम-दिवस को आनन्द-पर्व मानेगा, उसको प्रभु का पवित्र और सम्मानीय दिन समझेगा; यदि तू अपने मार्ग पर अपने मन के अनुरूप आचरण नहीं करेगा, अपना काम-काज नहीं करेगा, और न व्यर्थ बातों में उसको गुजारेगा और यों उसका सम्मान करेगा;