Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 20:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 जब लोगों ने मेघ-गर्जन, विद्युत का चमकना, नरसिंगे का स्‍वर और पहाड़ से धुआं निकलता हुआ देखा तब वे डरकर कांपने लगे। वे दूर खड़े हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 घाटी में लोगों ने इस पूरे समय गर्जन सुनी और पर्वत पर बिजली की चमक देखी। उन्होंने तुरही की ध्वनि सुनी और पर्वत से उठते धूएँ को देखा। लोग डरे और भय से काँप उठे। वे पर्वत से दूर खड़े रहे और देखते रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 और सब लोग गरजने और बिजली और नरसिंगे के शब्द सुनते, और धुआं उठते हुए पर्वत को देखते रहे, और देख के, कांपकर दूर खड़े हो गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 सब लोग गर्जन और बिजली और नरसिंगे के शब्द सुनते, और धूआँ उठते हुए पर्वत को देखते रहे, और देख के, काँपकर दूर खड़े हो गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 जब सब लोगों ने गर्जन, बिजली, और तुरही की आवाज़ को सुना, तथा पर्वत से धुआँ उठते हुए देखा, तो वे यह देखकर काँपते हुए दूर खड़े हो गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 सभी इस्राएली बादल के गरजने तथा बिजली के चमकने तथा नरसिंगे के शब्द एवं पर्वत से धुंआ उठते हुए देखते रहे, और डरते और कांपते हुए दूर खड़े रहे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 20:18
13 क्रॉस रेफरेंस  

सूर्य अस्‍त होने के पश्‍चात् जब घोर अन्‍धकार छा गया, तब एक धुंआती हुई अंगीठी और एक जलती हुई मशाल उन टुकड़ों के मध्‍य से होकर गई।


उसने उत्तर दिया, ‘मैंने उद्यान में तेरी पग-ध्‍वनि सुनी। मैं डर गया, क्‍योंकि मैं नंगा था। इसलिए मैंने स्‍वयं को छिपा लिया है।’


तूने संकट में मुझे पुकारा, और मैंने तुझे बचाया, मैंने गर्जन के गुप्‍त स्‍थान से तुझे उत्तर दिया; मैंने मरीबा के झरने पर तुझे परखा। सेलाह


प्रभु कहता है, ‘जब मैं पास हूँ, तब ही क्‍या मैं ईश्‍वर हूँ? और जब दूर हूँ, तब ईश्‍वर नहीं हूँ?


यह तूने सभा के दिन होरेब पर्वत पर अपने प्रभु परमेश्‍वर से मांगा था। तूने कहा था, “भला हो कि मैं अपने प्रभु परमेश्‍वर की वाणी फिर न सुनूं, और यह विशाल अग्‍नि फिर न देखूं, अन्‍यथा मैं मर जाऊंगा।”


उसने तुझे ताड़ित करने के लिए आकाश से अपनी वाणी सुनाई थी, और पृथ्‍वी पर अपनी महान् अग्‍नि दिखाई थी। तूने स्‍वयं अग्‍नि के मध्‍य से उसके वचन सुने थे।


जब पहाड़ अग्‍नि से जल रहा था, और तुमने अन्‍धकार के मध्‍य से स्‍वर सुना था, तब तुम सब, तुम्‍हारे समस्‍त कुलों के मुखिया और धर्मवृद्ध मेरे पास आए थे।


अत: अब हम क्‍यों मर जाएं? यह भयंकर अग्‍नि हमें भस्‍म कर देगी। यदि हम अपने प्रभु परमेश्‍वर का स्‍वर पुन: सुनेंगे, तो हम निश्‍चय ही मर जाएंगे।


इसलिए आप ही समीप जाइए। जो बातें हमारा प्रभु परमेश्‍वर आपसे कहेगा, उनको आप ही सुनिए। आप ही हमें वे सब बातें बताना, जो हमारा प्रभु परमेश्‍वर आपको बताएगा। हम उन्‍हें सुनेंगे, और उनके अनुसार कार्य करेंगे।”


उस समय मैं प्रभु का वचन तुम पर घोषित करने के लिए तुम्‍हारे और प्रभु के मध्‍य खड़ा था; क्‍योंकि तुम अग्‍नि के कारण डर गए थे, और पहाड़ पर नहीं चढ़े थे। तब प्रभु ने कहा था :


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों