Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 2:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 बालक की बहिन यह देखने के लिए दूर खड़ी रही कि उसके साथ क्‍या होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 बच्चे की बहन वहाँ रूकी और उसकी रखवाली करती रही। वह देखना चाहती थी कि बच्चे के साथ क्या घटित होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 उस बालक कि बहिन दूर खड़ी रही, कि देखे इसका क्या हाल होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उस बालक की बहिन दूर खड़ी रही कि देखे उसका क्या हाल होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 उस बालक की बहन यह देखने के लिए दूर खड़ी रही कि उसके साथ क्या होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 उस बच्‍चे की बहन बच्‍चे के साथ क्या होगा यह देखने के लिए दूर खड़ी हुई थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 2:4
5 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात हारून की बहन मिर्याम ने, जो नबिया थी, अपने हाथ में खंजरी ली। अन्‍य स्‍त्रियां भी खंजरी लेकर नाचती हुई उसके पीछे गईं।


मैंने तुम्‍हें मिस्र देश से बाहर निकाला। मैंने तुम्‍हें गुलामी के बन्‍धन से मुक्‍त किया। मैंने तुम्‍हारा नेतृत्‍व करने के लिए मूसा, हारून, और मिर्याम को भेजा।


पहले महीने में इस्राएली समाज, समस्‍त इस्राएली मंडली, सीन के निर्जन प्रदेश में पहुँची। वे लोग कादेश मरूद्यान में ठहर गए। वहाँ मिर्याम की मृत्‍यु हो गई; और उसे वहीं गाड़ा गया।


अमराम की पत्‍नी का नाम योकेबद था, जो लेवी की पुत्री थी। वह मिस्र देश में लेवी को उत्‍पन्न हुई थी। उसने अमराम से हारून और मूसा को तथा उनकी बहिन मिर्याम को जन्‍म दिया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों