निर्गमन 18:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 और दूसरे का नाम ‘एलीएजर’ था (क्योंकि वह कहते थे, ‘मेरे पूर्वजों का परमेश्वर मेरा सहायक था। उसने मुझे फरओ की तलवार से छुड़ाया था।’) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 दूसरे पुत्र का नाम एलीएजेर रखा क्योंकि जब वह उत्पन्न हुआ तो मूसा ने कहा, “मेरे पिता के परमेश्वर ने मेरी सहायता की और मिस्र के राजा की तलवार से मुझे बचाया है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 और दूसरे का नाम उसने यह कहकर एलीएजेर रखा, कि मेरे पिता के परमेश्वर ने मेरा सहायक हो कर मुझे फिरौन की तलवार से बचाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 और दूसरे का नाम उसने यह कहकर एलीएजेर रखा : “मेरे पिता के परमेश्वर ने मेरा सहायक होकर मुझे फ़िरौन की तलवार से बचाया।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 और दूसरे का नाम एलीएजेर था (क्योंकि उसने कहा था, “मेरे पिता का परमेश्वर मेरा सहायक रहा, और उसने मुझे फ़िरौन की तलवार से बचाया”)। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 दूसरे पुत्र का नाम एलिएज़र रखा, क्योंकि मोशेह ने यह कहा था, “मेरे पिता के परमेश्वर मेरे सहायक रहे हैं, जिन्होंने मुझे फ़रोह की तलवार से बचाया है.” अध्याय देखें |