Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 17:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 यहोशुअ ने अपनी तलवार की धार से अमालेक जाति को परास्‍त कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 इसलिए यहोशू और उसके सैनिकों ने अमालेकियों को इस युद्ध में हरा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 और यहोशू ने अनुचरों समेत अमालेकियों को तलवार के बल से हरा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 और यहोशू ने अनुचरों समेत अमालेकियों को तलवार के बल से हरा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 इस प्रकार यहोशू ने अमालेकियों और उसके लोगों को तलवार के बल से हरा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 इस प्रकार यहोशू ने अमालेकियों को तलवार की ताकत से हरा दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 17:13
9 क्रॉस रेफरेंस  

मूसा के हाथ थक गए। अतएव हारून और हूर ने एक पत्‍थर लिया और उसको नीचे रखा। मूसा उस पर बैठ गए। हारून और हूर उनके हाथ संभाले रहे; एक उनकी बाईं ओर था, दूसरा दाहिनी ओर। अत: उनके हाथ सूर्यास्‍त तक उठे रहे।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘यह बात स्‍मरण के लिए पुस्‍तक में लिख और उसको यहोशुअ के कान में डाल कि प्रभु आकाश के नीचे से अमालेक जाति का स्‍मृति-चिह्‍न पूर्णत: मिटा देगा।’


लोग तलवार की धार से मृत्‍यु के घाट उतारे जाएँगे। उन को बन्‍दी बना कर सब राष्‍ट्रों में ले जाया जाएगा और यरूशलेम गैर-यहूदी राष्‍ट्रों द्वारा तब तक रौंदा जाएगा, जब तक उन राष्‍ट्रों का समय पूरा न हो जाए।


यहोशुअ ने उसी दिन मक्‍केदाह नगर को पराजित कर दिया, और तलवार से उसके राजा और निवासियों को मार डाला। उसने नगर के सब प्राणियों का पूर्ण संहार कर दिया। एक प्राणी को भी जीवित नहीं छोड़ा। जैसा उसने यरीहो के राजा के साथ किया था वैसा ही मक्‍केदाह के राजा के साथ भी किया।


प्रभु ने लाकीश नगर को इस्राएलियों के अधिकार में कर दिया। यहोशुअ ने दूसरे दिन ही उस पर अधिकार कर लिया। जैसा उसने लिब्‍नाह में रहनेवाले सब प्राणियों को तलवार से मार डाला था वैसा ही लाकीश के साथ भी किया।


और उस पर अधिकार कर लिया। उसने उसके राजा तथा उसमें रहनेवाले सब प्राणियों को तलवार से मार डाला। उसको तथा उसके गांवों को नष्‍ट कर दिया। उसने उसका एक भी प्राणी जीवित नहीं छोड़ा। जैसा उसने एग्‍लोन के साथ किया था, वैसा ही उसने हेब्रोन तथा उसमें रहनेवाले समस्‍त प्राणियों को पूर्णत: नष्‍ट कर दिया।


यहोशुअ ने इन राजाओं और राज्‍यों को एक ही युद्ध अभियान के दौरान अपने अधिकार में किया था; क्‍योंकि इस्राएलियों के प्रभु परमेश्‍वर ने उनकी ओर से युद्ध किया था।


यहोशुअ ने उन राजाओं और उनके नगरों पर अधिकार कर लिया। जैसी आज्ञा प्रभु के सेवक मूसा ने उसे दी थी, उसके अनुसार उसने उनके निवासियों को तलवार से मार डाला, उन्‍हें पूर्णत: नष्‍ट कर दिया।


जिस हाथ से यहोशुअ भाला उठाए हुए था, उसको तब तक उसने नीचे नहीं किया जब तक ऐ नगर के निवासियों को पूर्णत: नष्‍ट नहीं कर दिया गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों