निर्गमन 15:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 विजातियाँ यह सुनकर कांप उठीं, पलिश्ती देश के निवासियों को प्रसव- पीड़ा के सदृश पीड़ा होने लगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 “अन्य राष्ट्र इस कथा को सुनेंगे और वे भयभीत होंगे। पलिश्ती लोग भय से काँपेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 देश देश के लोग सुनकर कांप उठेंगे; पलिश्तियों के प्राण के लाले पड़ जाएंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 देश देश के लोग सुनकर काँप उठेंगे; पलिश्तियों के प्राणों के लाले पड़ जाएँगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 यह सुनकर जातियाँ काँप उठेंगी; और पलिश्त के निवासियों को भय जकड़ लेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 देश-देश के लोग यह सब सुनकर घबरा जाएंगे; फिलिस्तीनियों पर डर छा जाएगा, अध्याय देखें |
उन्होंने यहोशुअ को उत्तर दिया, ‘हमें, आपके सेवकों को, निश्चयपूर्वक यह बताया गया था कि आपके प्रभु परमेश्वर ने अपने सेवक मूसा को यह आज्ञा दी थी कि वह समस्त देश आपको प्रदान करें, और आपके सम्मुख से इस देश के सब निवासियों को पूर्णत: नष्ट कर दें। हमें अपने प्राण बचाने की चिन्ता हुई। हम आपके कारण अत्यन्त भयभीत हो गए। इसलिए हमने आपके साथ यह व्यवहार किया।