Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 12:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 मेमने के मांस को कच्‍चा अथवा जल में उबालकर मत खाना, वरन् सिर, पैर और अंतड़ियों सहित उसको अग्‍नि में भूनकर खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 तुम्हें मेमने को पानी में उवालना नहीं चाहिए। तुम्हें पूरे मेमने को आग पर भूनना चाहिए। इस दशा में भी मेमने का सिर, उसके पैर तथा उसका भीतरी भाग ठीक बना रहना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 उसको सिर, पैर, और अतडिय़ों समेत आग में भूंजकर खाना, कच्चा वा जल में कुछ भी पकाकर न खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 उसको सिर, पैर, और अंतड़ियों समेत आग में भूँजकर खाना, कच्‍चा या जल में कुछ भी पकाकर न खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 उसके किसी भी भाग को कच्‍चा या जल में उबालकर न खाना, बल्कि उसे सिर, पैर, और अँतड़ियों सहित आग में भूनकर खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 यह मांस न तो कच्चा खाएं और न उबाल कर, इसको आग में भूनकर इसके सिर, पांव तथा अंतड़ियां खानी है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 12:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु के आदेश के अनुसार उन्‍होंने अग्‍नि पर पास्‍का-पर्व के मेमने का मांस भूना, और अन्‍य पवित्र अर्पित वस्‍तुएँ हंडियों, हण्‍डों और तवों पर पकाईं। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने तुरन्‍त उनको जन-साधारण में ले जाकर बांट दिया।


वे उसी रात मेमने का मांस अग्‍नि में भूनकर खाएँगे। वे मांस को बेखमीर रोटी और कड़वे साग-पात के साथ खाएँगे।


तू उस चर्बी को जिससे अंतड़ियाँ ढकी रहती हैं, तथा कलेजी की झिल्‍ली को, और चर्बी सहित दोनों गुरदों को लेकर वेदी पर उन्‍हें जलाना।


इसके पश्‍चात् तू मेढ़े के टुकड़े-टुकड़े करना। उसकी अंतड़ियाँ और पैर धोना, और उन्‍हें मेढ़े के टुकड़ों तथा उसके सिर के साथ रखना।


‘उसने ऊपर से आग फेंकी, और उसको मेरी हड्डियों तक उतार दिया। उसने मेरे पैरों के लिए जाल फैलाया, और मुझे चित्त कर दिया। उसने मुझे उजाड़ दिया; मैं दिन भर मूर्च्‍छित पड़ी रही।


पर वह पशु की अंतड़ियों और पैरों को जल से धोएगा। पुरोहित अग्‍नि-बलि के लिए, प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध के रूप में, सम्‍पूर्ण बलि को वेदी पर जलाएगा।


तू उसी स्‍थान में, जिसको तेरा प्रभु परमेश्‍वर स्‍वयं चुनेगा, मांस को पकाना और खाना। फिर सबेरे तू लौटकर अपने तम्‍बू में चले जाना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों