निर्गमन 12:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तुम्हारा मेमना निष्कलंक, नर और एक वर्ष का होना चाहिए। तुम उसे भेड़ों अथवा बकरियों के झुण्ड से लेना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 एक वर्ष का यह नर मेमना दोषरहित होना चाहिए। यह जानवर या तो एक भेड़ का बच्चा हो सकता है या बकरे का बच्चा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तुम्हारा मेम्ना निर्दौष और पहिले वर्ष का नर हो, और उसे चाहे भेड़ों में से लेना चाहे बकरियों में से। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तुम्हारा मेम्ना निर्दोष और एक वर्ष का नर हो, और उसे चाहे भेड़ों में से लेना चाहे बकरियों में से। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तुम्हारे मेमने में कोई दोष न हो, और वह एक वर्ष का नर हो। तुम उसे भेड़ों में से या बकरियों में से ले सकते हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 मेमना एक साल का नर हो, मेमने में कोई दोष न हो और यह भेड़ में से या बकरियों में से लिया जा सकता है. अध्याय देखें |