Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 12:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तुम समस्‍त इस्राएली मंडली से यह कहो कि इस महीने के दसवें दिन प्रत्‍येक व्यक्‍ति, अपने पूर्वजों के परिवार के अनुसार, घर पीछे एक-एक मेमना लेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 इस्राएल की पूरी जाति के लिए यह आदेश है: इस महीने के दसवें दिन हर एक व्यक्ति अपने परिवार के लोगों के लिए एक मेमना अवश्य प्राप्त करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 इस्राएल की सारी मण्डली से इस प्रकार कहो, कि इसी महीने के दसवें दिन को तुम अपने अपने पितरों के घरानों के अनुसार, घराने पीछे एक एक मेम्ना ले रखो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 इस्राएल की सारी मण्डली से इस प्रकार कहो; इसी महीने के दसवें दिन को तुम अपने अपने पितरों के घरानों के अनुसार, घराने पीछे एक एक मेम्ना ले रखो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 इस्राएल की सारी मंडली से यह कहो कि इसी महीने के दसवें दिन वे अपने-अपने पूर्वजों के घराने के अनुसार हर घर के लिए एक-एक मेमना लें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 सब इस्राएलियों को बता दो कि इस महीने की दस तारीख को अपने-अपने परिवार के लिए एक-एक मेमना चुनकर अलग कर ले.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 12:3
26 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राहम ने उत्तर दिया, ‘मेरे पुत्र, परमेश्‍वर स्‍वयं अग्‍नि-बलि के लिए मेमने का प्रबन्‍ध करेगा।’ वे दोनों साथ-साथ आगे बढ़े।


हाबिल ने अपने पशुओं के पहिलौठे बच्‍चे और उनका चर्बीयुक्‍त मांस चढ़ाया। प्रभु ने हाबिल तथा उसकी भेंट पर कृपा-दृष्‍टि की।


राजा योशियाह ने साधारण जनों को, जो उस समय उपस्‍थित थे, पास्‍का-पर्व के उपलक्ष्य में तीस हजार भेड़-बकरियों के बच्‍चे तथा तीन हजार बछड़े दिए। ये उसने अपने निजी पशुशाला से दिए थे।


‘यह महीना तुम्‍हारे लिए सब महीनों में प्रथम माना जाएगा। तुम इस महीने को वर्ष के महीनों में प्रथम मानना।


मूसा ने इस्राएलियों के सब धर्मवृद्धों को बुलाया और उनसे कहा, ‘तुम अपने-अपने परिवार के अनुसार मेमना चुनो और पास्‍का (फसह) पर्व का मेमना बलि करो।


यदि कोई परिवार मेमने का मांस खाने के लिए छोटा हो, तो वह और उसका निकटतम पड़ोसी अपने-अपने परिवार की सदस्‍य-संख्‍या के अनुसार मेमना लेगा। तुम प्रत्‍येक व्यक्‍ति के खाने के सामर्थ्य के अनुसार मेमने के मांस का हिसाब करना।


तुम उसे इस महीने के चौदहवें दिन तक जीवित रखना। उस दिन गोधूली के समय इस्राएली मंडली की समस्‍त धर्मसभा अपने-अपने मेमने का वध करेगी।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू मेरी दुहाई क्‍यों दे रहा है? इस्राएलियों को आगे बढ़ने का आदेश दे।


उन्‍होंने मूसा से कहा, ‘आप हमसे बात कीजिए। हम आपकी बात सुनेंगे। किन्‍तु परमेश्‍वर को हमसे बात न करने दीजिए; अन्‍यथा हम मर जाएंगे।’


जो बातें प्रभु ने मूसा से कही थीं, उन्‍हें हारून ने इस्राएलियों को सुनाया। हारून ने उनकी आंखों के सम्‍मुख आश्‍चर्यपूर्ण कार्य करके चिह्‍न भी दिखाए।


जा, इस्राएलियों से कहना, “मैं प्रभु हूं। मैं तुम्‍हें मिस्र निवासियों के बोझ के दबाव से बाहर निकालूंगा। मैं तुम्‍हें उनकी गुलामी से मुक्‍त करूंगा। मैं अपना हाथ बढ़ाऊंगा और न्‍याय-निर्णय के महान कार्य करके तुम्‍हारा उद्धार करूंगा।


हमारे निष्‍कासन का पच्‍चीसवां वर्ष था। यरूशलेम नगर के पतन को चौदह वर्ष हो चुके थे। इसी वर्ष के आरम्‍भ में, पहले महीने की दसवीं तारीख को प्रभु की सामर्थ्य मुझ पर प्रबल हुई, और वह मुझे वहां लाया।


‘इस्राएली समाज से यह बोलना, तू उनसे कहना कि उनमें से जो मनुष्‍य प्रभु को पशु का चढ़ावा चढ़ाए, तो वह गाय-बैलों अथवा भेड़-बकरियों के रेवड़ में से बलि का पशु चढ़ाए।


जो पाप उसने किया है, उसके कारण वह प्रभु के सम्‍मुख अपनी दोष-बलि लाएगा। वह पाप-बलि के लिए रेवड़ में से एक मादा मेमना अथवा बकरी लाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु उसके पाप के निमित्त प्रायश्‍चित्त करेगा।


‘प्रत्‍येक बछड़े, प्रत्‍येक मेढ़े अथवा बकरी या भेड़ के प्रत्‍येक बच्‍चे के साथ ऐसा ही किया जाएगा।


दूसरे दिन योहन ने येशु को अपनी ओर आते देखा और कहा, “देखो, परमेश्‍वर का मेमना, जो संसार का पाप हरता है।


योहन ने येशु को जाते हुए देखा और कहा, “देखो परमेश्‍वर का मेमना!”


पास्‍का (फसह) पर्व के छ: दिन पहले येशु बेतनियाह गाँव में आए। वहाँ लाजर रहता था, जिसे उन्‍होंने मृतकों में से पुनर्जीवित किया था।


दूसरे दिन, पर्व के लिए आए हुए विशाल जनसमूह ने सुना कि येशु यरूशलेम आ रहे हैं।


आप पुराना ख़मीर निकाल कर शुद्ध हो जाइए, जिससे आप नया गूंधा हुआ आटा बन जायें। आप को बेख़मीर रोटी-जैसा बनना चाहिए, क्‍योंकि हमारा पास्‍का-पर्व का मेमना अर्थात मसीह बलि चढ़ाये जा चुके हैं।


इसलिए कल सबेरे प्रत्‍येक कुल प्रभु की मंजूषा के पास आएगा। जिस कुल के नाम पर प्रभु चिट्ठी निकालेगा, वह अपने सब गोत्रों के साथ प्रभु की मंजूषा के पास आएगा। जिस गोत्र के नाम पर प्रभु चिट्ठी निकलेगा, वह अपने सब परिवारों के साथ प्रभु की मंजूषा के पास आएगा। जिस परिवार के नाम पर प्रभु चिट्ठी निकालेगा, उस परिवार के सब व्यक्‍ति प्रभु की मंजूषा के पास आएंगे।


पृथ्‍वी के वे सब निवासी पशु की पूजा करेंगे, जिनके नाम वध किये हुए मेमने के जीवन-ग्रन्‍थ में संसार के प्रारन्‍भ से अंकित नहीं हैं।


अत: शमूएल ने दूध पीता मेमना लिया, और उसको पूर्ण अग्‍नि-बलि के रूप में प्रभु को चढ़ाया। शमूएल ने इस्राएलियों के लिए प्रभु की दुहाई दी। प्रभु ने उसकी दुहाई का उत्तर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों