Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 11:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 प्रभु ने अपने लोगों को मिस्र निवासियों की कृपा-दृष्‍टि प्रदान की। इतना ही नहीं, वह व्यक्‍ति-मूसा-मिस्र देश में फरओ के कर्मचारियों एवं सब लोगों की दृष्‍टि में अत्‍यन्‍त महान थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 यहोवा मिस्रियों को तुम लोगों पर कृपालु बनाएगा। मिस्री लोग, यहाँ तक कि फ़िरौन के अधिकारी भी पहले से मूसा को महान पुरुष समझते हैं।’”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तब यहोवा ने मिस्रियों को अपनी प्रजा पर दयालु किया। और इससे अधिक वह पुरूष मूसा मिस्र देश में फिरौन के कर्मचारियों और साधारण लोगों की दृष्टि में अति महान था॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब यहोवा ने मिस्रियों को अपनी प्रजा पर दयालु किया। इसके अतिरिक्‍त वह पुरुष मूसा, मिस्र देश में फ़िरौन के कर्मचारियों और साधारण लोगों की दृष्‍टि में अति महान् था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 तब यहोवा ने अपनी प्रजा के प्रति मिस्रियों के मन में दया उत्पन्‍न की; यही नहीं, मूसा मिस्र देश में फ़िरौन के कर्मचारियों और साधारण लोगों की दृष्‍टि में अत्यंत प्रतिष्‍ठित व्यक्‍ति था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 याहवेह ही ने मिस्रियों को इस्राएलियों के प्रति दयालु बना दिया. इसके अलावा मोशेह भी मिस्र देश में फ़रोह के सेवकों तथा मिस्री लोगों में महान बने थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 11:3
14 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तुझसे एक बड़ा राष्‍ट्र उत्‍पन्न करूँगा। मैं तुझे आशिष दूँगा, और तेरे नाम को महान बनाऊंगा कि तू मानव-जाति के लिए आशिष का माध्‍यम बने।


प्रभु उसके साथ था। उसने यूसुफ पर करुणा की और उसे कारागार के मुख्‍याधिकारी की कृपा-दृष्‍टि प्रदान की।


जहाँ-जहाँ तू गया, मैं तेरे साथ रहा। मैंने तेरे शत्रुओं को नष्‍ट किया। अब मैं तेरे नाम को पृथ्‍वी के महान् नामों के सदृश महान् करूँगा।


मोरदकय सम्राट के शाही परिवार में बड़ा प्रभावशाली व्यक्‍ति था। उसकी कीर्ति साम्राज्‍य के सब प्रदेशों में फैल गई। वह दिन-प्रतिदिन शक्‍तिशाली होता जा रहा था।


जिन्‍होंने उनको बन्‍दी बनाया था, उन सब की दृष्‍टि में उन्‍हें दया का पात्र बना दिया।


जैसा मूसा ने उनसे कहा था, उन्‍होंने मिस्र-निवासियों से सोने-चांदी के आभूषण और वस्‍त्र मांग लिये।


प्रभु ने इस्राएलियों को मिस्र-निवासियों की कृपादृष्‍टि प्रदान की। अत: उन्‍होंने जो मांगा था, वह मिस्र-निवासियों ने उन्‍हें दे दिया। इस प्रकार उन्‍होंने मिस्र-निवासियों को लूट लिया।


मैं अपने इन लोगों को मिस्र निवासियों की कृपा-दृष्‍टि प्रदान करूंगा। अत: जब तुम प्रस्‍थान करोगे तब खाली हाथ नहीं जाओगे।


जिन्‍होंने तुझ पर अत्‍याचार किया था, उनकी सन्‍तान सिर झुकाए हुए तेरे पास आएगी; जो तुझसे घृणा करते थे, वे तेरे चरणों पर गिरकर तुझे साष्‍टांग प्रणाम करेंगे। वे तुझे इस नाम से पुकारेंगे: “प्रभु की नगरी” , “इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर का नगर-सियोन।”


मूसा को मिस्रियों की सब विद्याओं का प्रशिक्षण मिला। वह शक्‍तिशाली वक्‍ता और कर्मवीर बने।


अब तक इस्राएल में मूसा के समान नबी उत्‍पन्न नहीं हुआ, जिनके साथ प्रभु आमने-सामने वार्तालाप करता था।


प्रभु ने मूसा के समान और किस व्यक्‍ति को भेजा था कि वह मिस्र देश में फरओ, और उसके समस्‍त कर्मचारियों और मिस्र-निवासियों के सम्‍मुख चिह्‍न और आश्‍चर्यपूर्ण कार्य करे?


उस दिन प्रभु ने जो कार्य किया उसके कारण यहोशुअ इस्राएली समाज की आंखों में एक महान पुरुष के रूप में प्रतिष्‍ठित हो गया। जैसे इस्राएली लोग मूसा के प्रति उनके जीवन-भर श्रद्धापूर्ण भय रखे थे वैसे ही वे यहोशुअ के प्रति श्रद्धापूर्ण भय रखते रहे।


देखो, शैतान के सभागृह के उन सदस्‍यों को, जो अपने को यहूदा-वासी कहते हैं, किन्‍तु यहूदा के नहीं हैं और झूठ बोलते हैं, मैं उनको बाध्‍य करूँगा कि वे आ कर तुम्‍हारे चरणों पर गिरें और यह जानें कि मैं तुम से प्रेम करता हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों