Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 1:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 इस्राएल अर्थात् याकूब के पुत्रों के नाम, जो अपने पिता के साथ अपने-अपने परिवार सहित मिस्र देश में आए थे, ये हैं :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 याकूब (इस्राएल) ने अपने पुत्रों के साथ मिस्र की यात्रा की थी, और हर एक पुत्र के साथ उसका अपना परिवार था। इस्राएल के पुत्रों के नाम हैं:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 इस्राएल के पुत्रों के नाम, जो अपने अपने घराने को ले कर याकूब के साथ मिस्र देश में आए, ये हैं:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 इस्राएल के पुत्रों के नाम, जो अपने अपने घराने को लेकर याक़ूब के साथ मिस्र देश में आए, ये हैं :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 याकूब के साथ अपने-अपने घराने को लेकर मिस्र देश में आए इस्राएल के पुत्रों के नाम ये हैं :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 याकोब के साथ मिस्र में अपने-अपने घराने के साथ आकर रहनेवाले इस्राएलियों के नाम निम्न लिखित हैं:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 1:1
15 क्रॉस रेफरेंस  

जब प्रभु ने देखा कि लिआ से घृणा की जाती है, तब उसने उसे पुत्रवती बनाया। पर राहेल निस्‍सन्‍तान रही।


जब उसके प्राण छूट रहे थे (फिर उसकी मृत्‍यु हो गई) तब उसने पुत्र का नाम ‘बेन-ओनी’ रखा। परन्‍तु उसके पिता ने उसे ‘बिन्‍यामिन’ कहा।


यूसुफ के पुत्र, जो उसको मिस्र देश में उत्‍पन्न हुए थे, दो थे। इस प्रकार याकूब के परिवार के समस्‍त प्राणी, जो मिस्र देश में आए, कुल सत्तर थे।


रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा,


उनमें से छ: नाम एक मणि पर, और शेष छ: नाम दूसरी मणि पर।


पैतृक कुलों के भूमिक्षेत्र के नाम इस प्रकार हैं − दान कुल का भूमिक्षेत्र : उत्तरी सीमा से, अर्थात् समुद्र से लेकर हेतलोन की ओर हमात की घाटी तक, और दमिश्‍क की उत्तरी सीमा पर स्‍थित हसर-एनोन तक जो हमात के पास है। पूर्व से पश्‍चिम तक का यह भूमिक्षेत्र दान कुल का होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों