नहेम्याह 4:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 इसके बाद भी हमने शहरपनाह का निर्माणकार्य जारी रखा, और समस्त शहरपनाह आधी ऊंचाई तक जुड़ गई; क्योंकि निर्माण-कार्य में लोगों का मन लगा रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 हमने यरूशलेम के परकोटे का पुन: निर्माण किया है। हमने नगर के चारों ओर दीवार बनाई है। किन्तु उसे जितनी ऊँची होनी चाहिये थी, वह उससे आधी ही रह गयी है। हम यह इसलिए कर पाये कि हमारे लोगों ने अपने समूचे मन से इस कार्य को किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और हम लोगों ने शहरपनाह को बनाया; और सारी शहरपनाह आधी ऊंचाई तक जुड़ गई। क्योंकि लोगों का मन उस काम में नित लगा रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 हम लोगों ने शहरपनाह को बनाया; और सारी शहरपनाह आधी ऊँचाई तक जुड़ गई। क्योंकि लोगों का मन उस काम में नित लगा रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 इस तरह हमने शहरपनाह को बनाया और सारी शहरपनाह उसकी आधी ऊंचाई तक पूरी हो गई, क्योंकि लोग इस काम के प्रति दृढ़ थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 हम लोगों ने शहरपनाह को बनाया; और सारी शहरपनाह आधी ऊँचाई तक जुड़ गई। क्योंकि लोगों का मन उस काम में नित लगा रहा। अध्याय देखें |