Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नहेम्याह 4:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 यहूदियों ने कहा, ‘बोझ ढोने वालों का बल घटने लगा; पर मलवा अभी बहुत बचा है! शहरपनाह अब हम नहीं उठा सकते।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 उधर उसी समय यहूदा के लोगों ने कहा, “कारीगर लोग थकते जा रहे हैं। वहाँ बहूत सी धूल—मिट्टी और कूड़ा करकट पड़ा है। सो हम अब परकोटे पर निर्माण कार्य करते नहीं रह सकते

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 और यहूदी कहने लगे, ढोने वालों का बल घट गया, और मिट्टी बहुत पड़ी है, इसलिये शहरपनाह हम से नहीं बन सकती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 परन्तु यहूदी कहने लगे, “ढोनेवालों का बल घट गया, और मिट्टी बहुत पड़ी है, इसलिये शहरपनाह हम से नहीं बन सकती।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 सो यहूदिया में लोग इस तरह कहने लगे: “बोझ उठाने वालों का बल घट गया है, फिर भी मलबा बहुत है; हम खुद ही शहरपनाह बनाने के लायक नहीं रहे हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 परन्तु यहूदी कहने लगे, “ढोनेवालों का बल घट गया, और मिट्टी बहुत पड़ी है, इसलिए शहरपनाह हम से नहीं बन सकती।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 4:10
10 क्रॉस रेफरेंस  

‘स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : ये लोग कहते हैं कि प्रभु के भवन के पुनर्निर्माण का अभी समय नहीं आया है।’


‘ओ मानव, बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने सोर देश को पराजित करने के लिए एड़ी-चोटी तक पसीना बहाया: उसके सैनिकों के सिर गंजे हो गए, उनके कंधों की चमड़ी छिल गई। किन्‍तु न उसे और न उसके सैनिकों को अपने इस कठोर परिश्रम की मजदूरी सोर देश से प्राप्‍त हुई।


उनमें से उसने सत्तर हजार को बोझा ढोने का काम दिया, अस्‍सी हजार को पहाड़ी क्षेत्र में पत्‍थर फोड़ने का काम दिया, और तीन हजार छ: सौ को निरीक्षक नियुक्‍त किया, जो मजदूरों से काम कराते थे।


वे एश्‍कोल घाटी पर चढ़े और इस देश को देखा। परन्‍तु जो देश प्रभु ने इस्राएलियों को दिया है, वहाँ जाने से उनके हृदय को उन्‍होंने निरुत्‍साह किया था।


तब जो गुप्‍तचर उसके साथ भेजे गए थे, उन्‍होंने कहा, ‘हम उन लोगों के विरुद्ध चढ़ाई करने में असमर्थ हैं; क्‍योंकि वे हम से अधिक शक्‍तिवान हैं।’


वे बोझा और भार उठानेवालों के निरीक्षक थे। वे सब प्रकार का काम करनेवाले मजदूरों के कार्य का संचालन करते थे। कुछ उपपुरोहित लिपिक, अफसर और द्वारपाल थे।


उसने अपने जाति-भाई-बन्‍धुओं तथा सामरी सेना के सम्‍मुख यह कहा, ‘ये शक्‍तिहीन यहूदी क्‍या कर रहे हैं? क्‍या ये अपने बल पर पुनर्निर्माण करने में सफल होंगे? क्‍या ये फिर चढ़ावा चढ़ाएंगे? क्‍या ये एक दिन में काम समाप्‍त कर लेंगे? क्‍या ये मलवों में दबे हुए बेकाम पत्‍थरों को निकाल कर उन्‍हें शहरपनाह की दीवार में फिर लगाएंगे?’


अत: हमने अपने परमेश्‍वर से प्रार्थना की, और शत्रुओं के संभावित हमले से बचने के लिए चौबीस घण्‍टों के लिए पहरेदार बैठा दिए।


हमें घेरनेवाले शत्रुओं ने मन में सोचा, ‘जब तक हम उनके बीच में घुस कर उनको मार नहीं डालेंगे, और यों निर्माण-कार्य रोक नहीं देंगे, तब तक उनकी दृष्‍टि हम पर नहीं पड़ेगी, उनको पता भी न चलेगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों