Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नहेम्याह 3:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 उनके आगे ऊरीया के पुत्र और हक्‍कोस के पौत्र मेरेमोत ने शहरपनाह की मरम्‍मत की। उसके आगे बेरेक्‍या के पुत्र और मशेज-बएल के पौत्र मशुल्‍लाम ने शहरपनाह की मरम्‍मत की। उसके आगे सादोक बेन-बाना ने मरम्‍मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 उरियाह के पुत्र मरेमोत ने परकोटे के आगे के भाग की मरम्मत की। (उरियाह हक्कोस का पुत्र था।) मशूल्लाम, जो बरेक्याह का पुत्र था, उसने परकोटे के उससे आगे के भाग की मरम्मत की। (बरेक्याह मशेजबेल का पुत्र था।) बाना के पुत्र सादोक ने इससे आगे की दीवार को मज़बूत किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और उन से आगे मरेमोत ने जो हक्कोस का पोता और ऊरियाह का पुत्र था, मरम्मत की। और इन से आगे मशुल्लाम ने जो मशेजबेल का पोता, और बरेक्याह का पुत्र था, मरम्मत की। और इस से आगे बाना के पुत्र सादोक ने मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उनसे आगे मरेमोत ने जो हक्‍कोस का पोता और ऊरियाह का पुत्र था, मरम्मत की। इनसे आगे मशुल्‍लाम ने जो मशेजबेल का पोता, और बरेक्याह का पुत्र था, मरम्मत की। इससे आगे बाना के पुत्र सादोक ने मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 इनके बाद हक्कोज़ के पोते उरियाह के पुत्र मेरेमोथ ने मरम्मत का काम किया. उसके पास वाले भाग की मरम्मत का काम मेशेजाबेल के पोते बेरेखियाह के बेटे मेशुल्लाम ने किया. और फिर यही काम बाअनाह के बेटे सादोक ने भी किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 उनसे आगे मरेमोत ने जो हक्कोस का पोता और ऊरिय्याह का पुत्र था, मरम्मत की। और इनसे आगे मशुल्लाम ने जो मशेजबेल का पोता, और बेरेक्याह का पुत्र था, मरम्मत की। इससे आगे बाना के पुत्र सादोक ने मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 3:4
11 क्रॉस रेफरेंस  

ये पुरोहितों के वंशज थे : हबायाह, हक्‍कोस और बर्जिल्‍लई के वंशज (बर्जिल्‍लई ने गिलआद नगर के निवासी बर्जिल्‍लई की पुत्री से विवाह किया था, और उसका नाम अपना लिया था)।


चौथे दिन हमने परमेश्‍वर के भवन में पुरोहित मेरेमोत बेन-ऊरीयाह को चान्‍दी, सोना और पात्र तौलकर सौंप दिए। उस समय उसके साथ एलआजर बेन-पीनहास था। इनके अतिरिक्‍त उनके साथ दो उप-पुरोहित थे : योजाबाद बेन-येशुअ, और नोअद्याह बेन-बिन्नूई।


बुन्नी, अजगाद, बेबई,


मशेजबेल, सादोक, यद्दू,


मशुल्‍लाम, अबियाह, मियामीन,


उसके आगे ऊरीया के पुत्र और हक्‍कोस के पौत्र मेरेमोत ने एक दूसरे भाग की मरम्‍मत की, अर्थात् एल्‍याशीब के मकान के दरवाजे से लेकर एल्‍याशीब के मकान के अन्‍त तक।


हस्‍सनाह के पुत्रों ने ‘मत्‍स्‍य-द्वार’ बनाया। उन्‍होंने उसमें उसकी कड़ियां, दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं।


इसके आगे हनन्‍याह बेन-शेलेम्‍याह ने और सालाप के छठे पुत्र हानून ने एक और भाग की मरम्‍मत की। उनके आगे मशुल्‍लाम बेन-बेरेक्‍याह ने अपनी कोठरी के सामने के भाग की मरम्‍मत की।


तकोअ नगर के निवासियों ने उसके आगे शहरपनाह की मरम्‍मत की; पर प्रभु के इस कार्य में तकोअ नगर के धनी प्रतिष्‍ठित नागरिकों ने हाथ नहीं बंटाया।


इसका कारण यह था : यहूदा प्रदेश के अनेक यहूदियों ने तोबियाह को सहयोग देने की प्रतिज्ञा की थी; क्‍योंकि वह शकन्‍याह बेन-आरह का दामाद था, और उसके पुत्र यहोहानान ने मशुल्‍लाम बेन-बेरेक्‍याह की पुत्री से विवाह किया था।


ये पुरोहित के वंशज थे : हबायाह, हक्‍कोस और बर्जिल्‍लई के वंशज (बर्जिल्‍लई ने गिलआद नगर के निवासी बर्जिल्‍लई की पुत्री से विवाह किया था और उनका नाम अपना लिया था)।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों