Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नहेम्याह 3:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 कोने के ऊपरवाले कमरे से ‘मेष-द्वार’ तक सुनारों और व्‍यापारियों ने मरम्‍मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 मल्कियाह एक सुनार हुआ करता था। कोने के ऊपरी कमरे से लेकर भेड़—द्वार तक की बीच की दीवार का समूचा हिस्स सुनारों और व्यापारियों ने ठीक किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 और कोने वाले कोठे से ले कर भेड़फाटक तक सुनारों और व्यापारियों ने मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 और कोनेवाले कोठे से लेकर भेड़फाटक तक सुनारों और व्यापारियों ने मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 तब कोने के ऊपरी कमरे और भेड़-फाटक के बीच की शहरपनाह की मरम्मत सुनारों और व्यापारियों ने पूरी की.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

32 और कोनेवाले कोठे से लेकर भेड़फाटक तक सुनारों और व्यापारियों ने मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 3:32
5 क्रॉस रेफरेंस  

वहाँ से जुलूस ‘एफ्रइम-द्वार’, ‘प्राचीन-द्वार’, ‘मत्‍स्‍य-द्वार’, हननेल-बुर्ज और हम्‍मेआ-बुर्ज से निकलते हुए ‘मेष-द्वार’ पर पहुँचा और वहाँ से ‘निरीक्षण-द्वार’ पर जाकर रुक गया।


महापुरोहित एल्‍याशीब अपने सहयोगी पुरोहितों के साथ शहरपनाह की मरम्‍मत करने को तैयार हुआ। उन्‍होंने ‘मेष-द्वार’ को बनाया। उन्‍होंने उसकी प्रतिष्‍ठा कर उसमें दरवाजे लगाए। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने शहरपनाह की ‘हम्‍मेआ-बुर्ज’ तथा ‘हननेल-बुर्ज’ तक प्रतिष्‍ठा की, और उसको बनाया।


उसके आगे मन्‍दिर-सेवकों के आवासगृह और व्‍यापारियों के निवास-स्‍थान तक ‘निरीक्षण-द्वार’ के सामने, कोने के ऊपर वाले कमरे तक सुनार मल्‍कियाह ने मरम्‍मत की।


उनके आगे की शहरपनाह की मरम्‍मत उजीएल बेन-हर्हयाह ने की। उजीएल एक सुनार था। उसके आगे हनन्‍याह ने मरम्‍मत की, जो गंधियों के समाज का मुखिया था। उन्‍होंने ‘चौड़ी-दीवार’ नामक स्‍थान तक यरूशलेम नगर की मरम्‍मत की।


यरूशलेम में भेड़-फाटक के पास एक कुण्‍ड है, जो इब्रानी भाषा में बेतजैता कहलाता है। उसके पाँच मण्‍डप हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों