Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नहेम्याह 3:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 उसके आगे बिन्नूई बेन-हेनादाद ने अजर्याह के मकान से लेकर शहरपनाह के मोड़ तक, उसके कोने तक एक और भाग की मरम्‍मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 फिर हेनादाद के पुत्र बिन्नूई ने अजर्याह के घर से लेकर दीवार के मोड़ और फिर कोने तक के हिस्से की मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 तब एक और भाग की, अर्थात अजर्याह के घर से ले कर शहरपनाह के मोड़ तक वरन उसके कोने तक की मरम्मत हेनादाद के पुत्र बिन्नूई ने की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 तब एक और भाग की, अर्थात् अजर्याह के घर से लेकर शहरपनाह के मोड़ तक वरन् उसके कोने तक की मरम्मत हेनादाद के पुत्र बिन्नूई ने की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 उसके पास वाले भाग की मरम्मत हेनादाद के पुत्र बिन्‍नूइ ने की. यह भाग अज़रियाह के घर से मोड़ तक और कोने तक फैला हुआ था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 तब एक और भाग की, अर्थात् अजर्याह के घर से लेकर शहरपनाह के मोड़ तक वरन् उसके कोने तक की मरम्मत हेनादाद के पुत्र बिन्नूई ने की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 3:24
7 क्रॉस रेफरेंस  

येशुअ, उसके पुत्र और भाई-बन्‍धु तथा कदमीएल और उसके पुत्र, जो यहूदा कुल के वंशज थे, ये सब परमेश्‍वर के भवन में कार्य करने वाले मजदूरों के कामों का निरीक्षण करते थे। उनके साथ हेनादाद के वंशज और उप-पुरोहित भी थे, जो उनके भाई-बन्‍धु और सन्‍तान थे।


तथा उनके भाई-बन्‍धु शबन्‍याह, होदियाह, कलीता, पलायाह, हानान,


उपपुरोहितों के नाम, जिन्‍होंने हस्‍ताक्षर किए : येशुअ बेन-आजन्‍याह, हेनादा के वंशजों में से बिन्नई और कदमिएल,


एक दूसरे भाग में मल्‍कियाह बेन-हारीम और हश्‍शूब बेन-पहत्‍मोआब ने शहरपनाह की मरम्‍मत की। उन्‍होंने ‘तन्‍दूर बुर्ज’ की भी मरम्‍मत की।


उस से आगे एजेर बेन-येशुअ ने मरम्‍मत की। यह मिस्‍पाह नगर का प्रशासक था। इसने शहरपनाह के उस हिस्‍से की मरम्‍मत की जो मोड़ के पास के शस्‍त्रागार के चढ़ाव के सामने है।


उनके बाद बिन्‍यामिन और हश्‍शूब ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्‍मत की। उनके बाद मसेयाह के पुत्र तथा अनन्‍याह के पौत्र अजर्याह ने अपने घर के पास मरम्‍मत की।


उनके आगे तकोअ नगर के लोगों ने उस स्‍थान तक की मरम्‍मत की, जो आगे निकली हुई मीनार के सामने ओपेल की दीवार तक है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों