Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नहेम्याह 3:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 उसके आगे ऊरीया के पुत्र और हक्‍कोस के पौत्र मेरेमोत ने एक दूसरे भाग की मरम्‍मत की, अर्थात् एल्‍याशीब के मकान के दरवाजे से लेकर एल्‍याशीब के मकान के अन्‍त तक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 उरियाह के पुत्र मरेमोत ने एल्याशीब के घर के दरवाज़े से लेकर उसके घर के अंत तक परकोटे के अगले हिस्से की मरम्मत की। उरियाह, हक्कोस का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 इसके बाद एक और भाग की अर्थात एल्याशीब के घर के द्वार से ले उसी घर के सिरे तक की मरम्मत, मरेमोत ने की, जो हक्कोस का पोता और ऊरियाह का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 इसके बाद एक और भाग की अर्थात् एल्याशीब के घर के द्वार से ले उसी घर के सिरे तक की मरम्मत मरेमोत ने की, जो हक्‍कोस का पोता और ऊरियाह का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 उसके पास वाले भाग की हक्कोज़ के पोते उरियाह के पुत्र मेरेमोथ ने और दूसरे भागों की भी मरम्मत की. यह भाग एलियाशिब के घर के द्वार से शुरू होकर उसके घर के आखिरी छोर तक था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 इसके बाद एक और भाग की अर्थात् एल्याशीब के घर के द्वार से लेकर उसी घर के सिरे तक की मरम्मत, मरेमोत ने की, जो हक्कोस का पोता और ऊरिय्याह का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 3:21
8 क्रॉस रेफरेंस  

कोस के ये पुत्र थे : आनूब और सोबेबाह। उसके वंश में हारूम के पुत्र अहरहेल के गोत्र भी हुए।


ये पुरोहितों के वंशज थे : हबायाह, हक्‍कोस और बर्जिल्‍लई के वंशज (बर्जिल्‍लई ने गिलआद नगर के निवासी बर्जिल्‍लई की पुत्री से विवाह किया था, और उसका नाम अपना लिया था)।


चौथे दिन हमने परमेश्‍वर के भवन में पुरोहित मेरेमोत बेन-ऊरीयाह को चान्‍दी, सोना और पात्र तौलकर सौंप दिए। उस समय उसके साथ एलआजर बेन-पीनहास था। इनके अतिरिक्‍त उनके साथ दो उप-पुरोहित थे : योजाबाद बेन-येशुअ, और नोअद्याह बेन-बिन्नूई।


महापुरोहित एल्‍याशीब अपने सहयोगी पुरोहितों के साथ शहरपनाह की मरम्‍मत करने को तैयार हुआ। उन्‍होंने ‘मेष-द्वार’ को बनाया। उन्‍होंने उसकी प्रतिष्‍ठा कर उसमें दरवाजे लगाए। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने शहरपनाह की ‘हम्‍मेआ-बुर्ज’ तथा ‘हननेल-बुर्ज’ तक प्रतिष्‍ठा की, और उसको बनाया।


उसके आगे बारूक बेन-जब्‍बई ने एक दूसरे स्‍थान पर, मोड़ से महापुरोहित एल्‍याशीब के मकान के दरवाजे तक, शहरपनाह की मरम्‍मत की।


उसके बाद यरूशलेम के आसपास के इलाके में रहनेवाले पुरोहितों ने शहरपनाह की मरम्‍मत की।


उनके आगे ऊरीया के पुत्र और हक्‍कोस के पौत्र मेरेमोत ने शहरपनाह की मरम्‍मत की। उसके आगे बेरेक्‍या के पुत्र और मशेज-बएल के पौत्र मशुल्‍लाम ने शहरपनाह की मरम्‍मत की। उसके आगे सादोक बेन-बाना ने मरम्‍मत की।


ये पुरोहित के वंशज थे : हबायाह, हक्‍कोस और बर्जिल्‍लई के वंशज (बर्जिल्‍लई ने गिलआद नगर के निवासी बर्जिल्‍लई की पुत्री से विवाह किया था और उनका नाम अपना लिया था)।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों