Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




दानिय्येल 7:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 “दूसरा पशु रीछ के समान था। वह एक ओर तनकर खड़ा था। उसके दांतों के मध्‍य तीन पसलियां थीं। किसी ने उससे कहा, “उठ और बहुत मांस खा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 “और फिर मैंने देखा कि मेरे सामने एक और दूसरा पशु मौजूद है। यह पशु एक भालू के जैसा था। वह अपनी एक बगल पर उठा हुआ था। उस पशु के मुँह में दांतों के बीच तीन पसलियाँ थीं। उस भालू से कहा गया था, ‘उठ और तुझे जितना चाहिये उतना माँस खा ले!’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 फिर मैं ने एक और जन्तु देखा जो रीछ के समान था, और एक पांजर के बल उठा हुआ था, और उसके मुंह में दांतों के बीच तीन पसुली थीं; और लोग उस से कह रहे थे, उठ कर बहुत मांस खा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 फिर मैं ने एक और जन्तु देखा जो रीछ के समान था, और एक पांजर के बल उठा हुआ था, और उसके मुँह में दाँतों के बीच तीन पसलियाँ थीं; और लोग उससे कह रहे थे, ‘उठकर बहुत मांस खा।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 “उसके बाद मैंने दूसरे पशु को देखा, जो भालू के समान दिखता था, उसे उसके एक तरफ से उठाया गया, और उसके मुंह में उसके दांतों के बीच तीन पसलियां थी. उसे कहा गया, ‘उठ और संतुष्ट होते तक मांस खा!’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 फिर मैंने एक और जन्तु देखा जो रीछ के समान था, और एक पाँजर के बल उठा हुआ था, और उसके मुँह में दाँतों के बीच तीन पसलियाँ थीं; और लोग उससे कह रहे थे, ‘उठकर बहुत माँस खा।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि




दानिय्येल 7:5
14 क्रॉस रेफरेंस  

एलीशा पीछे मुड़े। उन्‍होंने लड़कों को देखा, और प्रभु के नाम से उन्‍हें शाप दिया। उसी क्षण जंगल से दो रीछनियां निकलीं और उन्‍होंने बयालीस लड़कों को चीर-फाड़ दिया।


मूर्खता के आवेश में डूबे हुए मुर्ख मनुष्‍य की अपेक्षा बच्‍चा छीनी हुई रीछनी से मिलना अच्‍छा है।


ओ मैदान के सब पशुओ, ओ वन-पशुओ, आओ, और सब खा जाओ।


“अब मैं तुझे सत्‍य के दर्शन कराऊंगा। देख, फारस साम्राज्‍य में तीन नए सम्राट उदित होंगे, पर एक और सम्राट उदित होगा। यह चौथा सम्राट अन्‍य तीनों सम्राटों से अधिक धनवान होगा। जब वह अपने धन के बल पर शक्‍तिशाली हो जाएगा, तब वह यूनान राज्‍य के विरोध में अन्‍य राज्‍यों को भड़काएगा।


आपके बाद एक दूसरे राज्‍य का उदय होगा। वह आपसे कम वैभवशाली राज्‍य होगा। उसके बाद पीतल का राज्‍य उदित होगा जो समस्‍त पृथ्‍वी पर शासन करेगा।


“परेस” अर्थात् बांटा हुआ; तुम्‍हारा राज्‍य मादी और फारसी कौमों के मध्‍य बांटकर उनको दे दिया गया।’


पहला पशु सिंह के सदृश था, पर उस में गरुड़ के पंख उगे हुए थे। जब मैं उसको देख रहा था तब उसके पंख उखाड़ दिए गए। उसको भूमि पर से उठाया गया और मनुष्‍य के समान उसको दो पैरों पर खड़ा किया गया। उसको मनुष्‍य का हृदय दिया गया।


“तत्‍पश्‍चात् मैंने एक और पशु को देखा। वह चीते के समान था। पर उसकी पीठ पर पक्षियों के सदृश चार पंख थे। उसके चार सिर थे। उसे शासन करने का अधिकार दिया गया।


जैसे रीछनी अपना बच्‍चा छिनने पर शिकारी पर टूटती है, वैसे ही मैं तुम पर टूट पड़ूंगा और तुम्‍हारा कलेजा फाड़ डालूंगा। मैं सिंह के समान तुम्‍हें खा जाऊंगा, जंगली जानवर के सदृश तुम्‍हें चीर-फाड़ दूंगा।


मैंने जिस पशु को देखा, वह चीते के सदृश था, किन्‍तु उसके पैर भालू के पैरों-जैसे थे और उसका मुँह सिंह के मुँह-जैसा था। पंखदार सर्प ने उसे अपना सामर्थ्य, अपना सिंहासन और महान अधिकार प्रदान किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों