Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




दानिय्येल 5:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 मैंने सुना है कि पवित्र परमेश्‍वर का आत्‍मा तुममें निवास करता है और तुममें ज्‍योति, समझ और उत्‍कृष्‍ट बुद्धि भी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 मैंने सुना है, कि ईश्वरों की आत्मा का तुझमें निवास है और मैंने यह भी सुना है कि तू रहस्यों को समझता है, तू बहुत चुस्त और बुद्धिमान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 मैं ने तेरे विषय में सुना है कि ईश्वर की आत्मा तुझ में रहती है; और प्रकाश, प्रवीणता और उत्तम बुद्धि तुझ में पाई जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 मैं ने तेरे विषय में सुना है कि ईश्‍वर की आत्मा तुझ में रहती है; और प्रकाश, प्रवीणता और उत्तम बुद्धि तुझ में पाई जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 मैंने सुना है कि तुममें देवताओं की आत्मा रहती है और यह भी कि तुममें समझ-बूझ, बुद्धि और असाधारण ज्ञान है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 मैंने तेरे विषय में सुना है कि देवताओं की आत्मा तुझ में रहती है; और प्रकाश, प्रवीणता और उत्तम बुद्धि तुझ में पाई जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




दानिय्येल 5:14
8 क्रॉस रेफरेंस  

फरओ ने यूसुफ से कहा, ‘मैंने एक स्‍वप्‍न देखा है। किन्‍तु उसका अर्थ बतानेवाला कोई नहीं है। मैंने तुम्‍हारे विषय में सुना है कि तुम स्‍वप्‍न सुनकर उसका अर्थ बता सकते हो।’


फरओ ने अपने कर्मचारियों से कहा, ‘क्‍या हम इस व्यक्‍ति के सदृश, जिसमें परमेश्‍वर का आत्‍मा है, किसी दूसरे व्यक्‍ति को पा सकते हैं?’


परमेश्‍वर ही रहस्‍यमय भेदों को प्रकट करता है; वह अन्‍धकार में छिपे भेद को जानता है; उसके साथ ज्‍योति का निवास है।


तत्‍पश्‍चात् दानिएल आए, जिनका नाम मेरे ईश-देवता के नाम पर बेलतशस्‍सर रखा गया है, और जिनमें पवित्र परमेश्‍वर का आत्‍मा निवास करता है। मैंने दानिएल को अपना स्‍वप्‍न बताया और उनसे यह कहा,


कर्मचारियों ने दानिएल को राजा बेलशस्‍सर के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। राजा ने दानिएल से कहा, ‘क्‍या तुम वही निष्‍कासित दानिएल हो जो यहूदा प्रदेश से बन्‍दी बन कर आए थे, और जिसको मेरे पिता यहूदा प्रदेश से लाए थे?


मेरे देश के ज्ञानी लोग, ज्‍योतिषी मेरे सम्‍मुख राजमन्‍दिर में लाए गए कि वे इस लेख को पढ़ें और मुझको इसका अर्थ बताएं। पर वे अर्थ न बता सके।


दानिएल में एक उत्‍कृष्‍ट आत्‍मा थी, इसलिए वह अध्‍यक्षों और क्षत्रपों में प्रतिष्‍ठित हो गए। सम्राट दारा ने एक योजना बनाई कि वह समस्‍त राज्‍य के ऊपर दानिएल को प्रशासक नियुक्‍त करे। अत: अध्‍यक्ष और क्षत्रप दानिएल के प्रति ईष्‍र्यालु बन गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों