दानिय्येल 1:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 परमेश्वर ने मुख्य खोजा अशपनज के हृदय में दानिएल के प्रति कृपा और दया उत्पन्न की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 परमेश्वर ने अशपनज को ऐसा बना दिया कि वह दानिय्येल के प्रति कृपालु और अच्छा विचार करने लगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 परमेश्वर ने खोजों के प्रधान के मन में दानिय्येल के प्रति कृपा और दया भर दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 परमेश्वर ने खोजों के प्रधान के मन में दानिय्येल के प्रति कृपा और दया भर दी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 परमेश्वर ने अधिकारी के मन में यह बात डाल दी कि वह दानिएल के प्रति कृपादृष्टि एवं दया दिखाये, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 परमेश्वर ने खोजों के प्रधान के मन में दानिय्येल के प्रति कृपा और दया भर दी। अध्याय देखें |
पर मुख्य खोजा ने दानिएल से कहा, “मुझे इस बात का भय है कि यदि तुम मेरे महाराज द्वारा निश्चित किया हुआ खान-पान नहीं लोगे तो तुम्हारा स्वास्थ्य तुम्हारे जवान साथियों की अपेक्षा गिर जाएगा। जब मेरे स्वामी तुम्हारा मुख उतरा हुआ देखेंगे, तब तुम मेरे सिर को खतरे में डाल दोगे। महाराज मेरा सिर धड़ से अलग कर देंगे।’