Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




दानिय्येल 1:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम के राज्‍यकाल के तीसरे वर्ष में बेबीलोन देश के राजा नबूकदनेस्‍सर ने यहूदा की राजधानी यरूशलेम पर आक्रमण कर दिया, और उसको घेर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 नबूकदनेस्सर बाबुल का राजा था। नबूकदनेस्सर ने यरूशलेम पर आक्रमण किया और अपनी सेना के साथ उसने यरूशलेम को चारों ओर से घेर लिया। यह उन दिनों की बात है जब यहूदा के राजा यहोयाकीम के शासन का तीसरा वर्ष चल रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज्य के तीसरे वर्ष में बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर ने यरूशेलम पर चढ़ाई कर के उसको घेर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज्य के तीसरे वर्ष में बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने यरूशलेम पर चढ़ाई करके उसको घेर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 यहूदिया के राजा यहोइयाकिम के शासन के तीसरे वर्ष में, बाबेल के राजा नबूकदनेज्ज़र ने आकर येरूशलेम को घेर लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज्य के तीसरे वर्ष में बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर ने यरूशलेम पर चढ़ाई करके उसको घेर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




दानिय्येल 1:1
14 क्रॉस रेफरेंस  

जब यहोयाकीम ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह पच्‍चीस वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में ग्‍यारह वर्ष तक राज्‍य किया। उसकी मां का नाम जबीदा था। वह रूमा नगर के पदायाह की पुत्री थी।


जैसा प्रभु ने कहा था, बेबीलोन का राजा प्रभु-मन्‍दिर तथा राजमहल का सारा खजाना लूटकर ले गया। वह प्रभु-मन्‍दिर के सोने के पात्र, जिनको इस्राएली राष्‍ट्र के राजा सुलेमान ने बनाया था, टुकड़े-टुकड़े कर ले गया।


तुझसे उत्‍पन्न तेरे पुत्र बन्‍दी बनाकर ले जाए जाएंगे। वे बेबीलोन के राजा के महल में खोजा बनेंगे।”


यहूदा प्रदेश की समस्‍त जनता के सम्‍बन्‍ध में यिर्मयाह को प्रभु का संदेश मिला। उस समय यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल का चौथा वर्ष था, (तथा बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य का पहला वर्ष था)।


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल में प्रभु का यह सन्‍देश यिर्मयाह को मिला। प्रभु ने मुझसे कहा,


जब बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने इस देश पर आक्रमण किया, तब हमने सोचा : चलो, हम यरूशलेम नगर चलें, क्‍योंकि कसदी सेना और सीरियाई सेना का डर हम पर छा गया है। तब से हम यरूशलेम नगर में रह रहे हैं।’


यहूदा प्रदेश का राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल के चौथे वर्ष में प्रभु का यह सन्‍देश यिर्मयाह को मिला :


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल के चौथे वर्ष में बारूक बेन-नेरियाह ने नबी यिर्मयाह की नबूवतों की यह पुस्‍तक लिख कर समाप्‍त की। नबी यिर्मयाह ने उसको अपने मुंह से बोल कर लिखवाया था। जब बारूक पुस्‍तक लिख चुका तब यिर्मयाह ने उससे कहा:


प्रभु ने नबी यिर्मयाह के माध्‍यम से कसदी जाति के बेबीलोन देश के सम्‍बन्‍ध में यह कहा;


बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य-काल के उन्नीसवें वर्ष के पांचवें महीने की दसवीं तारीख को अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने यरूशलेम नगर में प्रवेश किया। नबूजरदान बेबीलोन के राजा का उच्‍चाधिकारी था।


जिन लोगों को राजा नबूकदनेस्‍सर बन्‍दी बनाकर ले गया, उनकी संख्‍या यह है : नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य-काल के सातवें वर्ष, तीन हजार तेईस यहूदा-वासी;


कर्मचारियों ने दानिएल को राजा बेलशस्‍सर के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। राजा ने दानिएल से कहा, ‘क्‍या तुम वही निष्‍कासित दानिएल हो जो यहूदा प्रदेश से बन्‍दी बन कर आए थे, और जिसको मेरे पिता यहूदा प्रदेश से लाए थे?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों