Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




जकर्याह 12:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 प्रभु यों कहता है, उस दिन मैं प्रत्‍येक घोड़े में आतंक उत्‍पन्न करूँगा और घुड़सवार सैनिक को पागल बनाऊंगा। मैं प्रत्‍येक राष्‍ट्र के हर एक घोड़े को अन्‍धा कर दूंगा। किन्‍तु मैं यहूदा प्रदेश पर नजर रखूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 किन्तु उस समय, मैं घोड़ों को भयभीत कर दुँगा और घुड़सवार घबरा जाएंगे। मैं शत्रु के सभी घोड़ो को अन्धा कर दुँगा, किन्तु मेरी आंखें खुली होंगी और मैं यहूदा के परिवार की रक्षा करता

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 यहोवा की यह वाणी है, उस समय मैं हर एक घोड़े को घबरा दूंगा, और उसके सवार को घायल करूंगा। परन्तु मैं यहूदा के घराने पर कृपादृष्टि रखूंगा, जब मैं अन्यजातियों के सब घोड़ों को अन्धा कर डालूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 यहोवा की यह वाणी है, उस समय मैं हर एक घोड़े को घबरा दूँगा, और उसके सवार को घायल करूँगा। परन्तु मैं यहूदा के घराने पर कृपादृष्‍टि रखूँगा, जब मैं अन्य जातियों के सब घोड़ों को अन्धा कर डालूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 उस दिन, मैं हर एक घोड़े को आतंकित करूंगा और उस पर सवार व्यक्ति के मति को भ्रष्‍ट कर दूंगा,” याहवेह की यह घोषणा है. “यहूदाह के घराने पर कृपादृष्टि रखूंगा, पर मैं अन्यजातियों के सब घोड़ों को अंधा कर दूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 यहोवा की यह वाणी है, उस समय मैं हर एक घोड़े को घबरा दूँगा, और उसके सवार को घायल करूँगा। परन्तु मैं यहूदा के घराने पर कृपादृष्टि रखूँगा, जब मैं अन्यजातियों के सब घोड़ों को अंधा कर डालूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




जकर्याह 12:4
24 क्रॉस रेफरेंस  

इस भवन की ओर, जिसके विषय में तूने यह कहा था, “मेरा नाम वहाँ प्रतिष्‍ठित होगा” , तेरी आंखें दिन-रात खुली रहें। इस स्‍थान के संबंध में तेरा सेवक जो प्रार्थना कर रहा है, उसको तू सुन।


अत: सीरियाई राजा ने वहां घोड़ों और रथों के अतिरिक्‍त एक विशाल सेना भी भेजी। वे रात के समय आए, और उन्‍होंने दोतान नगर को घेर लिया।


सीरियाई सेना एलीशा के पास पहुंची। एलीशा ने प्रभु से यह प्रार्थना की, ‘प्रभु सीरियाई राष्‍ट्र के इन सैनिकों पर प्रहार कर, और इन्‍हें अन्‍धा कर दे।’ अत: प्रभु ने एलीशा की प्रार्थना के अनुसार उन पर प्रहार किया, और उन्‍हें अन्‍धा कर दिया।


इस भवन की ओर, जिसके विषय में तूने यह कहा था, “मेरा नाम वहां प्रतिष्‍ठित होगा,” तेरी आंखें रात-दिन खुली रहें। इस स्‍थान के सम्‍बन्‍ध में तेरा सेवक, जो प्रार्थना कर रहा है, उसको तू सुन।


अब हे मेरे परमेश्‍वर, जो प्रार्थना तेरे इस भवन में की जाए, उसकी ओर तेरी आंखें सदा खुली रहें, तू उसकी ओर कान देना।


मेरी आंखें सब समय इस भवन पर लगी रहेंगी। जो प्रार्थना इस भवन में की जाएगी, उसको मैं सुनूंगा।


प्रभु, तू मेरी ओर कान लगा, अपनी आंखों को खोल और मेरी प्रार्थना को, अपने सेवक के निवेदन को, सुन जो मैं तेरे सेवकों, इस्राएली लोगों के लिए अब दिन-रात कर रहा हूँ। प्रभु, हमने तेरे विरुद्ध पाप किया है, मैं इस्राएली कौम के इस पाप को स्‍वीकार करता हूँ। निस्‍सन्‍देह मैंने और मेरे पितृकुल ने पाप किया है।


उस दिन प्रभु आकाश की शक्‍तियों को आकाश में और पृथ्‍वी के राजाओं को पृथ्‍वी पर दण्‍ड देगा।


“मेरी ओर अपना कान दे, हे प्रभु, मेरी प्रार्थना को सुन, अपनी आंखें खोल, हे प्रभु, मेरी विपति पर ध्‍यान दे। सनहेरिब के सन्‍देश को सुन, जो उसने तुझ जीवित परमेश्‍वर का मजाक उड़ाने के लिए भेजा है।


तो भी मैं उनका भला करने के उद्देश्‍य से उन पर दृष्‍टि करूंगा, और उन को फिर इस देश में वापस लाऊंगा। मैं उन को पुन: स्‍थापित करूंगा, और फिर कभी उन को ध्‍वस्‍त नहीं करूंगा। मैं उनको पुन: बोऊंगा, और उनको जड़-मूल से नहीं उखाड़ूंगा।


मैं तेरे मुंह में लगाम दूंगा। मैं तेरे जबड़ों में आंकड़े डालकर तुझे घुमाऊंगा। मैं तुझे घसीट कर लाऊंगा। तेरे साथ तेरी समस्‍त सेना होगी; घोड़े और घुड़सवार होंगे, जो पूरी तरह कवच से ढके होंगे। सैनिकों का विशाल दल होगा। हर एक सैनिक के हाथ में फरी और ढाल होगी। ये सब तलवार चलाने में निपुण होंगे।


मेरी भोजन की मेज पर तुम्‍हें घोड़ों, घुड़सवारों, योद्धाओं और शूरवीर सैनिकों का मांस पेट-भर मिलेगा, और तुम तृप्‍त हो जाओगे, स्‍वामी-प्रभु की यही वाणी है।


हे मेरे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना की ओर अपना कान लगा और उसको सुन। अपनी आंखों को खोल और हमारे विनाश पर दृष्‍टि कर। जो नगर तेरे नाम से पुकारा जाता है, उसको देख। प्रभु, अपनी धार्मिकता के कारण नहीं बल्‍कि तेरी महान दया पर भरोसा रखकर हम यह प्रार्थना, यह विनती तेरे सम्‍मुख प्रस्‍तुत कर रहे हैं।


वे संगठित रूप में युद्ध के महाबलवान सैनिक के सदृश बनेंगे, वे सड़कों के बीच में अपने बैरियों को रौदेंगे। प्रभु उनके साथ है, अत: वे युद्ध करेंगे; वे घुड़सवार सैनिकों को पीठ दिखाने पर विवश करेंगे।


‘उस दिन यरूशलेम नगर में महा रोदन होगा, जैसा मगिद्दो की तराई में हदद-रिम्‍मोन देवता के लिए किया जाता है।


उस दिन विश्‍व की सब कौमों के लिए मैं यरूशलेम को भारी चट्टान बनाऊंगा। जो उसे उठाएगा, वह स्‍वयं को गम्‍भीर चोट पहुंचाएगा। विश्‍व के सब राष्‍ट्र संगठित रूप से उसे उठाने आएंगे।


तब यहूदा प्रदेश के कुल परस्‍पर यह कहेंगे, “यरूशलेम के निवासियों ने अपने परमेश्‍वर से, स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु से, यह शक्‍ति प्राप्‍त की है।”


‘उस दिन मैं यहूदा वंश के कुलों को लकड़ी के ढेर में भभकती हुई अंगीठी या पूले में जलती हुई मशाल बना दूंगा और वे आस-पास के राष्‍ट्र को भस्‍म कर डालेंगे। पर यरूशलेम अपने स्‍थान पर आबाद रहेगा।’


इसी महामारी के सदृश एक और महामारी उनके घोड़ों, खच्‍चरों, ऊंटों और गधों में तथा उनके शिविर के तमाम पशुओं में फैलेगी।


मैं अपने भवन में प्रशासक के सदृश पड़ाव डालूंगा, एक भी व्यक्‍ति इधर से उधर नहीं जाएगा। कोई भी अत्‍याचारी राजा तुम पर चढ़ाई नहीं करेगा, क्‍योंकि अब मैंने अपनी आंखों से देख लिया।’


“परमेश्‍वर ने अज्ञानता के युगों को अनदेखा कर दिया; परन्‍तु अब उसकी आज्ञा यह है कि सर्वत्र सभी मनुष्‍य पश्‍चात्ताप करें,


प्रभु तुझ पर पागलपन, अन्‍धापन और मति-भ्रम भेजेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों