Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 4:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 ‘मिलन-शिविर की परम पवित्र वस्‍तुओं से सम्‍बन्‍धित ये सेवा-कार्य कहात वंशियों के सेवा-कार्य हैं :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 उनका कार्य मिलापवाले तम्बू के सर्वाधिक पवित्र स्थान की देखभाल करना है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और मिलापवाले तम्बू में परमपवित्र वस्तुओं के विषय कहातियों का यह काम होगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 और मिलापवाले तम्बू में परमपवित्र वस्तुओं के विषय कहातियों का यह काम होगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 “कोहाथ के घराने के लिए मिलनवाले तंबू में परम पवित्र वस्तुओं के उपयोग से संबंधित कार्य यह होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 और मिलापवाले तम्बू में परमपवित्र वस्तुओं के विषय कहातियों का यह काम होगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 4:4
11 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् दाऊद ने कुलपति लेवी के वंशजों−गेर्शोम, कहात और मरारी−के दलों में उनको संगठित किया।


उसके पश्‍चात् कहाती लोगों ने पवित्र वस्‍तुएं उठाईं और प्रस्‍थान किया। (अगले विश्राम-स्‍थल पर उनके आगमन के पूर्व ही निवास-स्‍थान को खड़ा कर दिया गया।)


जब पड़ाव के प्रस्‍थान के समय हारून और उसके पुत्र पवित्र-स्‍थान तथा उसके सब सामान को ढक देंगे, तब कहात वंशीय पुरुष उसको उठाने के लिए आएंगे। किन्‍तु वे पवित्र वस्‍तुओं का स्‍पर्श नहीं करेंगे, अन्‍यथा वे मर जाएंगे। मिलन-शिविर की ये ही वस्‍तुएँ कहात वंशीय पुरुष ढोकर ले जाएंगे।


तुम उनके साथ ऐसा व्‍यवहार करना जिससे जब वे परम पवित्र वस्‍तुओं के निकट आएंगे तब वे नहीं मरेंगे वरन् जीवित रहेंगे : हारून और उसके पुत्र भीतर जाएँगे और वे प्रत्‍येक व्यक्‍ति को उसका सेवा-कार्य तथा भार सौंपेंगे।


‘गेर्शोन वंशीय गोत्रों के ये कार्य हैं, जिन्‍हें वे करेंगे और जिन का भार वे वहन करेंगे :


जो तीस वर्ष से पचास वर्ष तक की आयु के हैं, जो मिलन-शिविर के आन्‍तरिक कार्यों को करने के लिए सेवा-दल में भरती हो सकते हैं।


तू तीस वर्ष से पचास वर्ष तक की आयु के पुरुषों को गिनना, जो मिलन-शिविर के आन्‍तरिक कार्यों को करने के लिए सेवा-दल में भरती हो सकते हैं।


जब पड़ाव प्रस्‍थान करेगा तब हारून तथा उसके पुत्र मिलन-शिविर के भीतर जाकर अन्‍त:पट उतारेंगे, और उससे साक्षी-मंजूषा को ढक देंगे।


किन्‍तु मूसा ने कहात वंशियों को कुछ नहीं दिया; क्‍योंकि उनका पवित्र वस्‍तुओं से सम्‍बन्‍धित यह सेवा-कार्य था कि वे उनको अपने कन्‍धों पर वहन किया करें।


यह कुछ ऐसा है, जैसे कोई मनुष्‍य अपना घर छोड़कर विदेश चला गया हो। उसने अपने घर का भार अपने सेवकों को सौंप दिया हो, हर एक को उसका काम बता दिया हो और द्वारपाल को जागते रहने का आदेश दिया हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों