Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 34:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 ये ही पुरुष हैं जिन्‍हें प्रभु ने इस्राएली समाज में पैतृक अधिकार हेतु कनान देश की भूमि का आबंटन करने के लिए आज्ञा दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 यहोवा ने इन पुरुषों को इस्राएल के लोगों में कनान की भूमि बाँटने के लिये चुना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 जिन पुरूषों को यहोवा ने कनान देश को इस्त्राएलियों के लिये बांटने की आज्ञा दी वे ये ही हैं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 जिन पुरुषों को यहोवा ने कनान देश को इस्राएलियों के लिये बाँटने की आज्ञा दी वे ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 ये सब वे हैं, जिन्हें इस्राएलियों को कनान देश में मीरास की भूमि बांटने का आदेश दिया गया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 जिन पुरुषों को यहोवा ने कनान देश को इस्राएलियों के लिये बाँटने की आज्ञा दी वे ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 34:29
4 क्रॉस रेफरेंस  

तू पैतृक अधिकार हेतु भूमि का आबंटन करने के लिए प्रत्‍येक कुल से उसका अगुआ लेना।


नफ्‍ताली वंशियों के कुल का अगुआ, अम्‍मीहूद का पुत्र पदहएल;


प्रभु मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो के सम्‍मुख, मूसा से बोला,


पुरोहित एलआजर, यहोशुअ बेन-नून और इस्राएली कुलों के परिवारों के मुखियों ने शिलोह में प्रभु के सम्‍मुख मिलन-शिविर के द्वार पर चिट्ठी डालकर ये ही भूमि-भाग पैतृक-अधिकार के लिए इस्राएली कुलों के मध्‍य बांटे। इस प्रकार उन्‍होंने भूमि का आबंटन-कार्य समाप्‍त किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों